Notice to 5 groups for delay in payment to farmers | किसानों के भुगतान में देरी पर 5 समूहों को नोटिस: कलेक्टर की चेतावनी- समय पर भुगतान नहीं किया तो होगी संविदा समाप्ति और कानूनी कार्रवाई – Sagar News

गेहूं उपार्जन केंद्रों पर किसानों की उपज के भुगतान में लापरवाही।
सागर जिले में गेहूं उपार्जन के दौरान किसानों के भुगतान में देरी और लापरवाही बरतने वाले महिला स्व सहायता समूहों को नोटिस जारी किए गए हैं। जिला परियोजना प्रबंधक ने बताया कि इन समूहों को पूर्व में भी दो बार नोटिस जारी किए जा चुके हैं। लेकिन इनके कार्य व
.
5 समूहों को नोटिस
जानकारी के अनुसार, किसानों का सबसे अधिक भुगतान लंबित रखने वाला समूह गोदावरी स्व सहायता समूह ग्राम सिरोंजा में पाया गया है। इसके अलावा जिन समूहों को नोटिस जारी किया गया है उनमें मां वैष्णोदेवी स्व सहायता समूह बराज, जय बजरंग स्थायी सहायता समूह सेमस गोपाल मन, गोदावरी स्व सहायता समूह सिरोंजा, वैष्णवी स्व सहायता समूह बंजरिया, मेहर स्व सहायता समूह कानीखेड़ी शामिल हैं।
पूर्व में भी दो बार मिल चुके नोटिस
जिला परियोजना प्रबंधक ने बताया कि इन समूहों को पूर्व में भी दो बार नोटिस जारी किए जा चुके हैं। लेकिन इनके कार्य व्यवहार में कोई सुधार नहीं हुआ है। किसानों के हितों को देखते हुए इनके खिलाफ कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। जिले में गेहूं उपार्जन का कार्य संवेदनशीलता और पारदर्शिता के साथ संचालित किया जा रहा है।
भुगतान नहीं होने पर होगी संविदा समाप्ति और कानूनी कार्रवाई
कलेक्टर संदीप जीआर ने बताया कि किसानों को समय पर और पूर्ण भुगतान मिलना चाहिए, जो भी समूह इस कार्य में लापरवाही कर रहे हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि निर्धारित समयावधि में भुगतान प्रक्रिया पूर्ण नहीं की गई तो संबंधित स्व सहायता समूहों के खिलाफ संविदा समाप्ति और कानूनी कार्रवाई भी कराई जाएगी।
Source link