Even Congress should be safe from goons like Chintu – Sumit Mishra | सुमित मिश्रा बोले- चिंटू जैसे बदमाश से कांग्रेस बचे: बीजेपी नगर अध्यक्ष ने कहा-पटवारी सस्ती लोकप्रियता के लिए कानून पर उंगली न उठाएं – Indore News

इंदौर भाजपा नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा ने हाल ही में हुए भाजपा कार्यकर्ता कपिल पाठक और नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे के विवाद को लेकर कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा है। मिश्रा ने कहा कि चिंटू चौकसे जैसे गुंडे से कांग्रेस को बचना चाहिए और प्रदेश कांग्रेस अ
.
सोमवार को सुमित मिश्रा रीगल स्थित पुलिस कंट्रोल रूम पहुंचे और यहां अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त रामस्नेही मिश्रा से मुलाकात की। उन्होंने बताया कि पुलिस प्रशासन अपनी कार्रवाई कर रहा है और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को भी इस घटना की जानकारी दी गई है।
सुमित मिश्रा ने चिंटू चौकसे द्वारा परिवार के साथ मिलकर की गई इस घटना को इंदौर के राजनीतिक इतिहास के लिए दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि इंदौर का राजनीतिक वातावरण ऐसी घटनाओं की इजाजत नहीं देता है और भाजपा सरकार में रहते हुए बदले की भावना से कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
भाजपा नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा।
मिश्रा ने आरोप लगाया कि चिंटू चौकसे जैसे व्यक्तियों पर 11 आपराधिक मामले दर्ज हैं और ऐसे लोगों से कांग्रेस को बचना चाहिए। साथ ही, उन्होंने कांग्रेस पार्टी को अपनी गुंडागर्दी से बाज आने और विकास में सहयोग देने की सलाह दी।
सुमित मिश्रा ने कपिल पाठक के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा कि कपिल पाठक के बारे में वार्ड में आम जनता की राय जानने से यह पता चलेगा कि वह एक सेवाभावी व्यक्ति हैं, जो लोगों की मदद करते हैं और समाज के विभिन्न कार्यों में योगदान देते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि कपिल पाठक की लोकप्रियता और जनाधार के कारण ही चिंटू चौकसे ने उसे दबाने की कोशिश की।
मिश्रा ने अंत में कहा कि भाजपा का कार्यकर्ता छोटे-मोटे गुंडों से डरने वाला नहीं है और इंदौर शहर में जागरूक जनता है जो अपराधियों के साथ उसी तरीके से व्यवहार करती है, जैसा एक अपराधी के साथ किया जाना चाहिए।
इस मामले से जुड़ी ये खबर भी देखें…

मारपीट की घटना के बाद पुलिस ने चिंटू चौकसे को गिरफ्तार कर लिया था।
इंदौर नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे गिरफ्तार:बीजेपी कार्यकर्ता पर जानलेवा हमले का आरोप; थाने के बाहर कांग्रेस का हंगामा-नारेबाजी इंदौर नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस उन्हें घर से हीरा नगर थाने लाई, जहां प्राथमिक कार्रवाई के बाद एमवाय अस्पताल में मेडिकल चेकअप कराया। बताया जा रहा है कि उनके वार्ड में शनिवार रात को पानी के टैंकर को लेकर बच्चों में विवाद हो गया था। इसमें बड़े शामिल हो गए। जिसके बाद बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई थी। यहां पढ़े पूरी खबर…

कपिल पाठक के घर के बाहर हुआ था विवाद।
इंदौर में विधायक प्रतिनिधि पर हमला, दोनों ओर से एफआईआर:सामने आया विवाद का वीडियो; घायल के परिजन बोले- घर में घुसकर मारा इंदौर नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे और भाजपा कार्यकर्ता कपिल पाठक के बीच विवाद के बाद इलाके में सन्नाटा पसरा रहा। सुखलिया क्षेत्र की पूरी गली रविवार को सुनसान थी, लोग अपने-अपने घरों में ही रहे। कपिल पाठक के घर के बाहर एक टूटी कार खड़ी थी, जिसके कांच सड़क पर बिखरे थे। घर के मेन गेट और अंदर लगे चैनल गेट पर ताले थे। यहां पढ़े पूरी खबर…

इस गली में हुई थी मारपीट की घटना।
इंदौर कांग्रेस ने जारी किया चिंटू चौकसे का वीडियो:कांग्रेस बोली- एफआईआर में समय 9.30 बजे लिखा, उस समय चौकसे भंडारे में थे
इंदौर में शनिवार रात टैंकर हटाने को लेकर हुए विवाद में नया मोड़ आ गया है। कांग्रेस ने सोमवार को एक वीडियो जारी किया है, जिसमें चिंटू चौकसे विजयनगर क्षेत्र में आयोजित एक भंडारे में नजर आ रहे हैं। कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता अमित चौरसिया ने राजनैतिक दुर्भावना के चलते इंदौर नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष चिंटू को फंसाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि विजयनगर क्षेत्र के ब्लॉक अध्यक्ष गब्बर ने भंडारा आयोजित किया था, जिसमें चौकसे शामिल थे। सीसीटीवी फुटेज में 9:32 बजे का समय दिख रहा है। फिर 9:30 बजे के घटनाक्रम में चिंटू का नाम कैसे आ गया। यह संविधान और लोकतांत्रिक मूल्यों का सीधा उल्लंघन है। यहां पढ़े पूरी खबर…

इंदौर कांग्रेस ने जारी किया चिंटू चौकसे का वीडियो।
कपिल पाठक पर हमले के बाद अस्पताल में भी मारपीट:बीजेपी अध्यक्ष ने लगाया आरोप: सीएम को दी जानकारी, CCTV की जांच की मांग
इंदौर में भाजपा कार्यकर्ता कपिल पाठक के साथ हुई मारपीट के मामले में सोमवार को भाजपा नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा रीगल स्थित पुलिस कंट्रोल रूम पहुंचे और अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त रामस्नेही मिश्रा से मुलाकात कर पूरे मामले की जानकारी दी। यहां पढ़े पूरी खबर…

घटना के बाद घायल कपिल पाठक।
Source link