सीपीएल कप 2022 का फाइनल मुकाबला आज: मुख्य अतिथियों से सजेगा मंच- पुष्पेंद्र प्रताप सिंह

छतरपुर। पंडित बाबूराम चतुर्वेदी स्टेडियम में लगातार 30 दिनों से चल रहे सीपीएल नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला आज खेला जाना है जिसको लेकर आयोजक समिति ने ग्राउंड का निरीक्षण करते हुए कमियों को ठीक कराया और अपील की है की आज का फाइनल मुकाबला सीपीएल कप 2022 का बेहद रोचक होने वाला है जिसमें काफी लोगों का हुजूम भी लगने वाला है इसी को लेकर आज आयोजक समिति ने ग्राउंड का निरीक्षण करते हुए एवं दर्शकों को देखने के लिए साप स्वच्छता का ध्यान रखते हुए पूरे ग्राउंड की साफ सफाई कराई गई जिसमें आज विजेता टीमों का आज फाइनल मुकाबला होगा जिसमें विजेता टीम को 51000 की राशि भी दी जाएगी वही विजेता टीम को 31000 की राशि सीपीएल के मंच से प्रदान की जाएगी
5000 खिलाड़ियों के साथ चल रहे टूर्नामेंट का समापन आज
लगभग एक माह से चल रहे 5000 खिलाड़ियों के साथ सीपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट अपने समापन की ओर है जिसका आज फाइनल मुकाबला खेला जाना है इस आयोजन से निकलने वाले खिलाड़ियों को प्रदेश स्तर पर भीम मंच देने का काम सीपीएल आयोजक समिति करेगी जिसमें अनेक मुख्य अतिथियों से मंच भरा रहेगा।
इनामों की आज होगी बौछार
क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है लेकिन इस खेल को बढ़ती टेक्नोलॉजी के अनुसार काफी आगे बढ़ाया गया है जिसमें अब बल्लेबाजों और बॉलर के ऊपर इनामों की बौछार भी होने लगी और आज फाइनल मुकाबले में ईनामों की बोली लगाई जाएगी जिसमें दर्शकों के लिए भी बोली लगेगी और यह आयोजन का पूरा मजा अंतिम गेंद तक दर्शक ले सकेंगे।
इस दौरान श्रीमती अर्चना सिंह,उपेंद्र प्रताप सिंह,रणवीर पटेरिया,डॉ राहुल परमार,विनय पटेरिया,सुरेंद्र, गौरव गोस्वामी,, रवि त्रिपाठी,रज्जन परमार, विक्की यादव,आशीष पाठक, रवि पटेल अश्वनी मिश्रा,काली,नितिन मिश्रा, महेंद्र शर्मा,सुरेंद्र साहू,जितेंद्र घोष, मुन्ना घोष,रॉकी परिहार,राजा भदोरिया,जितेंद्र सिंह,अप्पू राजा, सोनी,अनिमेष द्विवेदी,हरिओम त्रिपाठी,कौशलेंद्र सिंह सहित दर्शक मौजूद रहे।