वॉलीबाल के इतिहास में मप्र ने अभी तक के जीते अपने चारों मैच, 21 को सेमीफाइनल | In the history of volleyball, MP has won all four matches so far, semi-finals on 21

पन्ना27 मिनट पहले
पन्ना नगर के तलैया फील्ड में 16 से 22 दिसंबर तक 25वीं नेशनल वॉलीबाल चैंपियनशिप चल रही है।जिसमें अभी तक 108 मैच हो चुके हैं, और कुल 140 मैच इस चैंपियनशिप होने हैं, लेकिन मध्यप्रदेश के लिए बड़े गौरव की बता है कि मप्र की टीम ने अभी के अपने चारों मैच जीत लिए है।मप्र की टीम का मंगलवार की शाम कर्नाटिका से मैच होना है।
जानकारी के अनुसार खजुराहो सांसद वीडी शर्मा एवं भाजपा खेल प्रकोष्ट मप्र के द्वारा पन्ना नगर के तलैया फील्ड में 25वीं नेशनल चैम्पियनशिप का आयोजन करवाया जा रहा है। जिसमें देश के 24 राज्यों एवं 4 केंद्र शासित राज्य यानी कुल 28 राज्यों से 54 टीमें पन्ना नगर में चैम्पियनशिप में शामिल हुई है।कुल 140 मैच खेले जाने हैं।जिनमे अभी 108 मैच पूरे हो चुके हैं।
नेशनल फिजियोथेरेफिस्ट भी पन्ना पहुंच रहे
खेल प्रकोष्ट के प्रदेश संयोजक श्रवण मिश्रा ने बताया कि मंगलवार की रात्रि तक नेशनल फिजियोथेरेफिस्ट आशीष कुशवाहा एवं परम पटेल पन्ना पहुंच रहे हैं। जो पन्ना में वॉलीबाल खेल रहे खिलाड़ियों को मैच के दौरान घायल होने से बचाव के तरीके एवं स्वस्थ्य रहने के तरीके बताएंगे। 21 और 22 दिसंबर तक पन्ना में रुकेंगे। इन दोनों फिजियोथेरेफिस्ट क्रिकेट के खिलाड़ियों के साथ रहने वाले हैं। मध्यप्रदेश एमएचओ एवं वॉलीबाल संघ के प्रदेश अध्यक्ष रुद्रप्रताप ने बताया कि मध्यप्रदेश की टीम बहुत अच्छा खेल रही है। हमें उम्मीद है कि आगे भी हमारी टीम अच्छा खेलेगी।

Source link