Registration for Amarnath Yatra begins in Betul | अमरनाथ यात्रा के लिए बैतूल में पंजीयन शुरू: 3 जुलाई से रक्षाबंधन तक चलेगी यात्रा, पहले दिन सैकड़ों श्रद्धालुओं ने कराया रजिस्ट्रेशन – Betul News

बैतूल में बाबा अमरनाथ की पवित्र यात्रा के लिए पंजीयन प्रक्रिया 21 अप्रैल से शुरू हो गई है। यह यात्रा 3 जुलाई से रक्षाबंधन तक चलेगी। श्रद्धालु ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से पंजीयन करा सकते हैं।
.
पंजाब नेशनल बैंक में पहले दिन ही सैकड़ों श्रद्धालुओं ने पंजीयन कराया। अमरनाथ यात्रा सेवा समिति के पंजाबराव गायकवाड़ ने यह जानकारी दी। पंजीयन के लिए श्रद्धालुओं को जिला चिकित्सालय बोर्ड से जारी मेडिकल सर्टिफिकेट, आधार कार्ड, दो पासपोर्ट साइज फोटो और आवेदन पत्र की जरूरत होगी।
इन्होंने कराया पंजीयन समिति के प्रमुख कार्यकर्ताओं में पंजाबराव गायकवाड़, गोपी परते, नितिन बारस्कर, शैलेंद्र बिहरिया, सुनील पाल, महेश वागद्रे, प्रकाश बंजारे और शुभम सबले ने भी अपना पंजीयन कराया है। इस वर्ष श्रद्धालुओं में विशेष उत्साह देखा जा रहा है।
सुविधा के लिए दिशा-निर्देश और अन्य तैयारियां की जा रहीं यात्रा के दौरान देशभर से लाखों श्रद्धालु जम्मू-कश्मीर की अमरनाथ गुफा में प्राकृतिक रूप से बने बर्फ के शिवलिंग के दर्शन करेंगे। समिति यात्रियों को आवश्यक जानकारी और सहयोग प्रदान कर रही है। यात्रा से पहले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए दिशा-निर्देश और अन्य तैयारियां की जा रही हैं।
Source link