Fire broke out in the fields in Anantapur, hundreds of acres of crops burnt | अनंतपुर में खेतों में लगी आग, सैकड़ों बीघा फसल जली: किसान की ट्रॉली समेत कई सामान खाक; हिम्मतपुर में पूरा ट्रैक्टर राख हुआ – Shivpuri News

शिवपुरी जिले के लुकवासा चौकी क्षेत्र के अनंतपुर गांव में बुधवार को एक बड़ी घटना सामने आई। खेतों में लगी नरवाई में अचानक आग भड़क उठी। आग की तेज लपटों ने देखते ही देखते सैकड़ों बीघा खेतों को अपनी चपेट में ले लिया।
.
आग से किसान सुशील रघुवंशी की ट्रॉली पूरी तरह जल गई। कई किसानों के खेरे में रखी लकड़ियां, अनाज और अन्य सामान भी आग की भेंट चढ़ गया। आग इतनी भयानक थी कि वह गांव की आबादी वाले क्षेत्र तक पहुंच गई। ग्रामीणों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी। फायर ब्रिगेड की टीम और ग्रामीणों ने पानी की मोटरों से आग बुझाने का प्रयास किया। करीब तीन घंटे की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
ग्रामीणों की सूझबूझ से बचा मोबाइल टावर का जनरेटर ग्रामीणों की सूझबूझ से गांव के पास स्थित मोबाइल टावर का जनरेटर बच गया। इससे एक बड़ा हादसा टल गया। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। हालांकि तेज गर्मी और नरवाई जलाने की परंपरा को इसका कारण माना जा रहा है।
ग्रामीणों ने प्रशासन से दो मांगें की हैं। पहली, भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाए। दूसरी, जिन किसानों की फसल और संपत्ति को नुकसान हुआ है, उन्हें उचित मुआवजा दिया जाए।
ट्रैक्टर में भड़की आग वहीं शिवपुरी के ही हिम्मतपुर गांव में खेत की सफाई में जुटे ट्रैक्टर में अचानक से आग भड़क गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर जैसे तैसे काबू पाया। इस दौरान आधा ट्रैक्टर लगभग जल चुका था। पीड़ित ने फिलहाल पुलिस में इसकी शिकायत नहीं कराई है।
देखिए तस्वीरें…
सफाई के दौरान ट्रैक्टर में आग भड़की।

जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक ट्रैक्टर आधे से ज्यादा जल चुका था।
Source link