‘कुत्ते’ वाले बयान पर मचा बवाल, बीजेपी ने कहा- इटेलियन कांग्रेस के रबर-स्टैंप हैं मल्लिकार्जुन खड़गे

नई दिल्ली. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के ‘कुत्ते’ वाले बयान पर जबरदस्त हंगामा मचा हुआ है. केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी ने मंगलवार को कहा कि बीजेपी को लेकर दिए गए इस बयान के लिए हम कांग्रेस के अध्यक्ष खड़गे की घोर निंदा करते हैं. खड़गे कांग्रेस में महज ‘रबर-स्टैंप’ की भूमिका निभा रहे हैं.
केंद्रीय मंत्री जोशी ने कहा, मल्लिकार्जुन खड़गे ने कल बयान दिया. हम उसकी निंदा करते हैं. आज जो कांग्रेस है वह पहले की कांग्रेस नहीं, बल्कि इटेलियन कांग्रेस है. खड़गे मजह रबर-स्टैंप हैं. यह कांग्रेस असली नहीं नकली है. महात्मा गांधी ने तो कांग्रेस का विघटन करने की मांग की थी.
कांग्रेस की मानसिकता ही निचले स्तर की- जोशी
संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी ने कहा कि कांग्रेस की मानसिकता ही निचले स्तर की है. इसी तरह की बातें कांग्रेस ने वीर सावरकर और स्मृति ईरानी के बारे में कहीं. मुझे लगता था कि मल्लिकार्जुन खड़गे समझदार हैं, लेकिन आज यह सिद्ध हो गया कि ऐसा नहीं है.
राजस्थान में यह बोले थे खड़गे
गौरतलब है कि मल्लिकार्जुन खड़गे सोमवार को राजस्थान में रैली को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा था, ‘हमारी पार्टी के नेताओं ने देश के लिए अपनी जान दी. उन्होंने बीजेपी से सवाल किया, कि क्या आपने भी कांग्रेस नेताओं जैसा देश की आजादी में योगदान दिया. क्या आपके किसी कुत्ते ने भी देश के लिए प्राण दिए. क्या आपके परिवार के किसी सदस्य ने देश के लिए प्राण दिए.’
गोयल ने कहा- माफी मांगें खड़गे
खड़गे के इसी बयान पर बीजेपी ने मंगलवार को कांग्रेस से माफी मांगने को कहा. राज्यसभा में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, खड़गे ने बयान देकर अपनी मानसिकता और जलन का प्रदर्शन किया है. गोयल ने कहा कि कल खड़गे ने अलवर में विवादित टिप्पणी की. उनके द्वारा इस्तेमाल की गई भाषा दुर्भाग्यपूर्ण है. मैं उनके उस बयान की निंदा करता हूं जिसमें उन्होंने अभद्र भाषा और आधारहीन बातों का इस्तेमाल किया. मैं उनसे इस बयान पर माफी मांगने की मांग करता हूं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: BJP, Mallikarjun kharge, Piyush goyal
FIRST PUBLISHED : December 20, 2022, 18:40 IST
Source link