मध्यप्रदेश

GM of Western Railway reached Dewas | पश्चिम रेलवे के जीएम पहुंचे देवास: बोले- सिंहस्थ के पहले जिले को मिलेगी नई ट्रेन – Dewas News

देवास। पश्चिमी रेलवे के जीएम अशोक कुमार मिश्रा शनिवार को विशेष रेल यान से देवास रेलवे स्टेशन पर निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने मीडिया से चर्चा में कहा कि सिंहस्थ के पहले देवास को नई ट्रेन मिलेगी साथ ही ट्रैफिक बढऩे के साथ देवास से मक्सी तक लाइन का दौ

.

स्टेशन पर कुछ समय के लिए ही रुके और व्यवस्थाएं देखी साथ ही संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिए। जीएम स्टेशन से सीधे बीएनपी पहुंचे वहां से लोटकर सीधे विशेष यान से मक्सी की ओर रवाना हो गए। गौरतलब है कि अमृत स्टेशन योजना के तहत रेलवे स्टेशन का कायाकल्प किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि उसी के चलते जीएम स्टेशन का दौरा करने पहुंचे थे। इस दौरान उनके साथ रेलवे के अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

इधर, नाले की मांग करते हुए सभापति ने सौंपा ज्ञापन

रेलवे स्टेशन पर नगर निगम सभापति रवि जैन रेलवे जीएम को एक आवेदन पत्र सौंपा। जैन ने बताया कि साल 2022 में रेलवे को एक पत्र लिखा था जिसमें रेलवे से मांग की थी कि वार्ड- 27 उज्जैन रोड़ रेलवे ब्रिज से लेकर कैलादेवी रेलवे ब्रिज के पास लगे हुए नाले के बैक वाटर के कारण आसपास के करीब 30 हजार लोग प्रभावित होते है। नाला अभी तक नहीं बना है।

जिसके कारण वहां के रहवासियों को काफी परेशानी उठाना पड़ती है। उसकी मांग करते हुए मैने उन्हें स्मरण पत्र सौंपा है। पहले भी आयुक्त और कलेक्टर साहब द्वारा इन्हें स्मरण पत्र दिया गया था। जीएम ने बड़ी सहजता से पत्र लेकर आश्वासन दिया है कि जल्द इसका निर्माण करेंगे। कुछ ट्रेनों के स्टॉपेज को लेकर भी उनसे चर्चा की है।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!