मध्यप्रदेश

Indore News: Congress State In-charge Went To Jail And Met The Leader Of Opposition, Said- Fir Due To Politica – Amar Ujala Hindi News Live – Indore News:कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी जेल जाकर मिले नेता प्रतिपक्ष से, बोले

इंदौर में नगर निगम नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे को हत्या के प्रयास की धारा के तरह प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। वे फिलहाल जेल में है। सोमवार सुबह उनसे मिलने सेंट्रल जेल में कांग्रेस के प्रदेश प्रभार हरीश चौधरी और कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी मिलने पहुंचे। उन्होंने चौकसे से बात की और कहा कि उनके साथ पूरी कांग्रेस है और गलत एफआईआर के खिलाफ कांग्रेस सड़क पर उतरेगी।

Trending Videos

ये खबर भी पढ़ें: इंदौर में बनेंगे दो नए आईटी पार्क, 50 से ज्यादा कंपनियों को मिलेगी स्पेस

दोनों नेता सुबह साढ़े दस बजे कांग्रेस के नगर अध्यक्ष सुरजीत सिंह चड्ढा और जिला कांग्रेस अध्यक्ष सदाशिव यादव के साथ सेंट्रल जेल पहुंचे। मुलाकात के बाद प्रदेश प्रभारी चौधरी ने कहा कि चौकसे के भतीजे को सिर में गंभीर चोट आई है। वे अस्पताल में भर्ती है। दूसरे पक्ष के खिलाफ पुलिस ने गंभीर धारा में केस दर्ज नहीं किया है। चौकसे तो मौके पर घटना के समय थे भी नहीं, लेकिन उनके खिलाफ राजनीतिक रंजिश के चलते प्रकरण दर्ज किया है।

 

कांग्रेस इस पक्षपातपूर्ण रवैए का पुरजोर विरोध करती है। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष पटवारी ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष चौकसे नगर निगम के घोटालों को उजागर करते है। इससे सरकार बौखला गई है। इस कारण उनके खिलाफ साजिश रची गई है। एक जनप्रतिनिधि के साथ इस तरह का सलूक करना गलत है। बता दें कि इंदौर में टैंकर हटाने के विवाद में नेता प्रतिपक्ष सहित आठ लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। नेता प्रतिपक्ष को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया, जबकि घटना में नेता प्रतिपक्ष के बेटे और भतीजे को भी चोट आई है।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!