इमरजेंसी ब्रेक लगाकर बचाई थी हजारों रेल यात्रियों की जान, सहायक महिला लोको पायलट का दिल्ली में हुआ सम्मान

मो. सरफराज आलम
सहरसा. इस साल फरवरी में चलती ट्रेन में पावर ब्रेक लगाकर हजारों यात्रियों की जान बचाने वाली महिला सहायक लोको पायलट सुगंधा कपूर सलोपा एक बार फिर चर्चा में है. उन्हें नेशनल रेल म्यूजियम, दिल्ली में रेलवे वूमेन सेंट्रल वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन के द्वारा उत्कृष्ट महिला रेलकर्मी के पुरस्कार से सीआरबी द्वारा पुरस्कृत किया गया. पूर्व मध्य रेलवे में केवल एक महिला कर्मी को इस पुरस्कार के लिए चुना गया. सीआरबी पुरस्कार मिलने से समस्तीपुर डिवीजन और सहरसा में कार्यरत अधिकारियों और कर्मचारियों ने हर्ष व्यक्त किया है.
मुख्य लोको इंस्पेक्टर, सहरसा जे.के सिंह, स्टेशन अधीक्षक दिनेश कुमार ने भी सुगंधा कपूर को शुभकामनाएं दी हैं. बता दें कि, मुंगेर की रहने वाली सुगंधा कपूर ने 18 जनवरी, 2021 को सहरसा में सहायक लोको पायलट के पद पर अपना योगदान दिया था.
इमरजेंसी ब्रेक लगाकर बचाई थी रेल यात्रियों की जान
इस साल फरवरी में सुगंधा कपूर 05515 सरायगढ़ से सहरसा पैसेंजर ट्रेन लेकर लौट रही थीं. ट्रेन यात्रियों से भरी हुई थी. जब ट्रेन थरबिटिया स्टेशन से सुपौल के लिए खुली तो एक जगह पर रेलवे ट्रैक टूटा हुआ था. उस वक्त ट्रेन की रफ्तार 60 किलोमीटर प्रति घंटा थी. कुछ दूर पहले ही सहायक लोको पायलट सुगंधा को महसूस हुआ कि आगे रेलवे ट्रैक टूटा हुआ है. ऐसे में अपने सहज ज्ञान का इस्तेमाल करते हुए कुछ सोचने से पहले ही सुगंधा ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया.
सुगंधा के समय रहते की गई कार्रवाई से एक बड़ा हादसा होने से टल गया. इस उत्कृष्ट कार्य के लिए सुगंधा को सीआरबी पुरस्कार मिला है. यह सम्मान दिये जाने के बाद सुगंधा खुद को गौरवान्वित महसूस कर रही हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bihar News in hindi, Indian Railways, Munger news, Train accident, Women Loco Pilot
FIRST PUBLISHED : December 20, 2022, 17:48 IST
Source link