स्पोर्ट्स/फिल्मी

’25 साल की उम्र और 25 साल का अनुभव’, फैंस से मिले बेशुमार प्यार के बाद सचिन ने लिखी भावुक पोस्ट | Sachin Tendulkar writes his emotions in words while he is rather wordless after his 50th birthday

सचिन तेंदुलकर ने अपने 50वें जन्मदिन पर फैंस से मिले बेशुमार प्यार के बाद प्रतिक्रिया के तौर पर एक बहुत ही भावुक और प्यारा मैसेज लिखा है।

Cricket

oi-Antriksh Singh

Google Oneindia News
Sachin Tendulkar

भारतीय
क्रिकेट
के
दिग्गज
सचिन
तेंदुलकर
ने
24
अप्रैल
को
अपना
50वां
बर्थडे
मनाया।
सचिन
इस
समय
आईपीएल
में
मुंबई
इंडियंस
के
खेमे
के
साथ
जुड़े
हुए
हैं
जहां
वे
उनके
गाइडर
के
रोल
में
नजर

रहे
हैं।


खास
बर्थडे-

सचिन
के
लिए
50वां
बर्थडे
काफी
खास
रहा
जहां
शारजाह
में
उनके
नाम
पर
एक
स्टैंड
का
भी
अनावरण
हुआ
तो
वही
उनके
बेटे
अर्जुन
तेंदुलकर
आईपीएल
में
डेब्यू
कर
चुके
हैं
और
प्रभावित
करने
में
कामयाब
भी
रहे
हैं।

इसके
अलावा
50वें
जन्मदिन
पर
सचिन
को
फैंस
ने
बेशुमार
प्यार
दिया।
उनके
लिए
भारी-भरकम
केक
काटे
गए
और
सभी
ने
उनकी
सलामती
की
दुआ
की।
वर्ल्ड
क्रिकेट
के
बेस्ट
बल्लेबाजों
में
एक
सचिन
ने
आज
यानी
27
अप्रैल
को
अपने
फैंस
के
नाम
कुछ
शब्द
लिखे
हैं।

सचिन
इस
बात
से
काफी
भावुक
हैं
कि
उनको
किस
कदर
प्यार
लोगों
से
मिला
है।
उन्होंने
अपने
आपको
25
साल
का
भी
बताया।
सचिन
ट्विटर
पर
पोस्ट
करते
हुए
लिखते
हैं,
“मैदान
में
जो
आप
ट्रॉफी
जीतते
हैं,
उनके
साथ-साथ
मैदान
के
बाहर
जो
आपकी
दोस्ती
होती
हैं,
वह
आपकी
जिंदगी
को
खास
बनाती
है।”

IPL 2023: अंजिक्य रहाणे की बड़ी वापसी में धोनी का रोल, सिलेक्टरों ने CSK कप्तान से लिए थे इनपुटIPL
2023:
अंजिक्य
रहाणे
की
बड़ी
वापसी
में
धोनी
का
रोल,
सिलेक्टरों
ने
CSK
कप्तान
से
लिए
थे
इनपुट

“आप
सभी
से
बेशुमार
प्यार
मिलना
हमेशा
मेरे
लिए
बहुत
दिली
चीज
रही
है।आप
सभी
ने
जो
खूबसूरत
फोटो,
वीडियो
और
संदेश
मुझे
भेजें,
उनको
बयां
करने
के
लिए
मेरे
पास
शब्द
नहीं
हैं।
आप
सभी
की
शुभकामनाओं
के
लिए
मैं
धन्यवाद
अदा
करता
हूं।
मैं
50
का
नहीं
हूं।
मैं
25
साल
का
हूं,
जिसके
पास
25
साल
का
एक्सपीरियंस
है।”

मुंबई
इंडियंस
की
टीम
का
टि्वटर
हैंडल
इस
दौरान
सचिन
के
लिए
कहता
है,
“25
साल
की
उम्र
और
25
साल
का
अनुभव
और
हमारी
खुशियों
के
सैकड़ों
सैकड़ों
पल।”

सचिन
के
इस
भावुक
संदेश
पर
कई
कमैंट्स
आए
हैं
और
सबसे
इमोशनल
प्रतिक्रियाएं
उन
लोगों
की
है
जिन्होंने
सचिन
को
अपने
बचपन
में
खेलते
हुए
देखा।
इनमें
से
कई
लोगों
ने
क्रिकेट
सचिन
तेंदुलकर
की
विदाई
के
बाद
क्रिकेट
देखना
छोड़
दिया
था।

English summary

Sachin Tendulkar writes his emotions in words while he is rather wordless after his 50th birthday




Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!