मध्यप्रदेश

Amrit-2 scheme in Dhar, marking for filter plant completed | धार में अमृत-2 योजना, फिल्टर प्लांट के लिए मार्किंग पूरी: एक सप्ताह में शुरू होगा काम; मांडू होते हुए जिले में पहुंचेगा नर्मदा का पानी – Dhar News


2050 की आबादी को लक्षित करते हुए हो रहा है काम।

धार नगर पालिका ने अमृत-2 योजना के अंतर्गत फिल्टर प्लांट के लिए जगह पर मार्किंग का काम पूरा कर लिया है। साथ ही जरुरी संकेत चिह्न भी लगा दिए गए हैं। मिट्टी परीक्षण की रिपोर्ट सकारात्मक आने के बाद प्रस्तावित स्थल पर ही संपवेल का निर्माण होगा। ठेकेदार अप

.

वर्तमान में शहर में सीतापाट, नयापुरा और दिलावरा तालाब से जलापूर्ति की जा रही है। साथ ही नटनागरा के पानी का भी उपयोग किया जाता है। बढ़ती आबादी को देखते हुए ये स्रोत पर्याप्त नहीं हैं। 2050 की आबादी को लक्षित करते हुए अमृत-2 योजना के तहत मांडू होते हुए नर्मदा का पानी धार लाया जाएगा।

अमृत-2 के तहत एक नया फिल्टर प्लांट बनेगा इसके लिए शहर में 6 नई टंकियां बनेंगी, जिनमें से अधिकांश के लिए स्थान चयन हो चुका है। कुछ स्थानों पर टंकी के लिए जगह को लेकर दिक्कत है, जिसे जल्द दूर किया जाएगा। वर्तमान में दो फिल्टर प्लांट संचालित हैं। एक पुरानी योजना का और दूसरा दिलावरा योजना का। अब अमृत-2 के तहत एक नया फिल्टर प्लांट बनेगा, जहां नर्मदा जल का शुद्धिकरण कर शहर में वितरण किया जाएगा।

एक सप्ताह में शुरू होगा काम नगर पालिका के इंजीनियरों के अनुसार संबंधित एजेंसी को मार्किंग करके दे दी गई है और निर्माण एजेंसी एक सप्ताह में काम शुरू कर देगी। इसी योजना के तहत मुंज तालाब का सौंदर्यीकरण भी 2.96 करोड़ की लागत से किया जाएगा। इसमें रिटेनिंग वॉल और आसपास पाथवे का निर्माण होगा। नगर पालिका अध्यक्ष नेहा महेश बोड़ाने ने बताया कि योजना के सभी कार्यों को शीघ्रता से शुरू करने के लिए इंजीनियरों को निर्देश दे दिए गए हैं।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!