A young man was hit by a train in Seoni and died | सिवनी में ट्रेन की चपेट में आया युवक, मौत: घंसौर के शादी समारोह में आया था; रात में रेलवे ट्रैक पर घूमते समय हुआ हादसा – Seoni News

सिवनी जिले के घंसौर और कुल्लू माता मंदिर के बीच रेलवे ट्रैक पर एक युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई।
.
मृतक की पहचान अर्जुन उर्फ अज्जू यादव (20) के रूप में हुई है। वह नर्मदा यादव का पुत्र था। अर्जुन एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए घंसौर आया था। रात के समय वह रेलवे ट्रैक के पास घूम रहा था। इसी दौरान वह ट्रेन की चपेट में आ गया।
रेलवे ट्रैक पर पड़ा युवक का शव।
सुबह कुछ लोगों ने घंसौर और कुल्लू माता मंदिर के बीच युवक का शव देखा। उन्होंने तुरंत घंसौर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा बनाया। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है।
घंसौर थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह झारिया ने बताया कि पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। फिलहाल मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है। पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि हादसा किस तरह हुआ।
Source link