मध्यप्रदेश

Bike collided with a tractor-trolley loaded with onions, two died | ट्रैक्टर-ट्रॉली में पीछे से घुसी बाइक, दो की मौत: एक युवक की 30 अप्रैल को थी शादी; आज होना थी मेहंदी की रस्म – Ratlam News

हादसे के बाद बाइक की यह हालात हो गई।

रतलाम के सैलाना में रविवार रात प्याज से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली में पीछे से बाइक सवार घुस गए। हादसे में एक युवक की मौके पर मौत हो गई। दूसरे ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। सड़क पर अंधेरा होने के कारण बाइक सवार को ट्रॉली नजर नहीं आई और ये हादसा हो गया।

.

सैलाना पुलिस के अनुसार तेजपाल (42) पिता शांतिलाल निनामा निवासी गांव मोरझर और रिश्तेदार दिनेश पिता लालू मईड़ा बाइक (एमपी 43 जेडडी 8690) से रविवार रात 8.30 बजे सैलाना आ रहे थे। इस बीच हरसोला फंटे के पास सड़क पर प्याज से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली चल रही थी। बाइक सवार अंधेरा होने के कारण पीछे से ट्रॉली में जा घुसे। आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी।

मौके पर सैलाना थाने के एसआई आरपी सारस्वत और हेड कॉन्स्टेबल निरंजन त्रिपाठी पहुंचे। हादसा इतना खतरनाक था कि मौके पर ही तेजपाल की मौत हो गई। आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। लोगों की मदद से घायल दिनेश को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई। दोनों के शव का सोमवार सुबह पोस्टमार्टम होगा।

हादसे में तेजपाल मईड़ा और दिनेश मईड़ा की मौत हो गई।

दिनेश की आज होना थी हल्दी की रस्म

मृतक दिनेश के चचेरे भाई रामलाल मईड़ा ने बताया कि दिनेश की 30 अप्रैल को शादी होना थी। बारात बल्लीखेड़ा जाने वाली थी। सोमवार को दिनेश को हल्दी लगनी थी। इसके पहले ही यह हादसा हो गया। तेजपाल के भाई प्रवेश मईड़ा ने बताया कि तेजपाल की शादी 8 साल पहले राजस्थान के दानपुर में हुई थी। दो बेटे हैं। एक की 5 साल व दूसरा बेटा 4 साल का है।

सैलाना थाना पुलिस ने घटना के बाद रात 11 बजे ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त कर ड्राइवर दीपक के खिलाफ केस दर्ज किया।

हादसे के बाद ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर लिया।

हादसे के बाद ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर लिया।

एक दिन पहले भी हुआ हादसा

शनिवार को भी रतलाम-बांसवाड़ा मार्ग के बावड़ीखेड़ा में बाइक व एक्टिवा की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई थी। राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले के ग्राम रणपुर थाना घंटाली निवासी रामलाल डामोर (22) पिता राजमल डामोर अपने दो रिश्तेदारों के साथ अपनी शादी की पत्रिका बांटने सैलाना क्षेत्र के सेल्यारुंडी में अपनी बुआ के यहां आ रहा था।

रतलाम जिले की लास्ट बार्डर पर राजस्थान सीमा के समीप बावड़ीखेड़ा गांव में बाइक सवार रामलाल सामने से आ रहे एक्टिवा सवार में जा भिड़ा। इससे इसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक्टिवा सवार एक्टिवा सवार गनी मोहम्मद (52) पिता रहमान रंगरेज निवासी की भी मौत हो गई थी। जबकि तीन लोग घायल हो गए थे। इस हादसे के 24 घंटे बीते ही थे कि सैलाना क्षेत्र में रविवार रात दूसरा हादसा हो गया। इसमें भी दूल्हें की मौत हो गई।

टक्कर में बाइक के आगे का हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया।

टक्कर में बाइक के आगे का हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!