Admission to skill courses in community colleges from June 10 | कम्यूनिटी कॉलेज में स्किल कोर्सेस में प्रवेश 10 जून से: सागर में 19 कोर्स के साथ नए सत्र में शुरू होंगे 3 नए स्किल कोर्स, हरआयु के अभ्यार्थी ले सकते हैं प्रवेश – Sagar News

स्किल कोर्सेस को लेकर चर्चा करती हुईं कुलपति।
सागर के डॉ. हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय में कम्यूनिटी कॉलेज इन स्किल कोर्सेस के लिए 10 जून से प्रवेश प्रक्रिया शुरू की जा रही है। विद्यार्थी कम्यूनिटी कोर्स में प्रवेश लेने के लिए 10 जून से पंजीयन करा सकेंगे। पंजीयन की आखिरी तारीख 5 जुलाई तय की गई है।
.
विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने कहा कि कम्यूनिटी कॉलेज द्वारा संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेशित और प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को सुगमतापूर्वक अपने सर्टिफिकेट व डिप्लोमा कोर्स पूर्ण करने के लिए सतत् मार्गदर्शन दिया जाएगा। समन्वयक अपने-अपने पाठ्यक्रमों को अपडेट करते रहें। साथ ही समन्वयक कम्यूनिटी कॉलेज के तहत संचालित इन पाठ्यक्रमों के संबंध में अपने विभागों के साथ अन्य माध्यमों जैसे सोशल मीडिया, वेबसाइट, पत्र पत्रिकाओं में सूचना, विभागों में सूचना पटल पर प्रवेश संबंधी और कोर्स की संपूर्ण जानकारी देते हुए प्रचार प्रसार करें। जिससे विश्वविद्यालय के साथ अन्य विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और स्कूली शिक्षा पूर्ण कर चुके ऐसे विद्यार्थी व आमजन जो अपनी अभिरूचि के अनुरूप स्किल कोर्सेस करना चाहते हैं, उन तक जानकारी पहुंच सके।
फैशन टेक्नालॉजी, डिजाइनिंग व मैनेजमेंट का कर सकते हैं कोर्स
कम्यूनिटी कॉलेज महत्वपूर्ण विषयों पर सर्टिफिकेट व डिप्लोमा कोर्स संचालित कर रहा है। इनमें फैशन टेक्नालॉजी, डिजाइनिंग व मैनेजमेंट महिलाओं के लिए उपयोगी स्किल कोर्स है। इस पाठ्यक्रम में सभी आयु वर्ग की महिलाएं प्रवेश लेकर अपनी सिलाई-कढ़ाई के हुनर को परिष्कृत कर फैशन डिजाइनिंग में भी पारंगत हो सकती हैं। इसी प्रकार पर्यटन एवं ऐतिहासिक धरोहरों से संबंधित जानकारी के साथ डिप्लोमा इन टूरिज्म, हिस्टोरिकल टूरिज्म एंड टूरिज्म गाइड का कोर्स कर प्रदेश व देश के विभिन्न ऐतिहासिक नगरों में विद्यार्थी स्वरोजगार प्रारंभ कर सकता है। सागर नगर के ऐसे छात्र जो ग्रामीण परिवेश से आते हैं और जिनके अभिभावक खेती किसानी का कार्य करते हैं, उनके लिए जैविक खेती के गुर सीखने के साथ जैव कीटनाशक और प्रबंधन का स्किल कोर्स है। आगर्निक फार्मिंग का कोर्स है। कम्पोस्टिंग टेक्नीक का कोर्स है। मशरूम उत्पादन का कोर्स है। जिनमें प्रवेश लेकर विद्यार्थी अपने स्किल के साथ अपने अभिभावकों के व्यवसाय में सहयोग कर अपने परिवार की आय को दुगना कर सकते हैं।
विश्वविद्यालय कम्यूनिटी कॉलेज इन स्किल कोर्सेस के लिए जल्द ही पंजीयन शुरू कर रहा है। इस के लिए विश्वविद्यालय अपनी बेवसाइट पर पंजीयन के लिए लिंक 10 जून से उपलब्ध कराएगा। जहां विद्यार्थी अपने मन चाहे कोर्सेस में निर्धारित शुल्क का भुगतान कर पंजीयन करा सकता है। इसके लिए सभी आयुवर्ग के इच्छुक आमजन भी पंजीयन कराकर इन कोर्स में प्रवेश ले सकते हैं।
Source link