VIDEO: ‘जो शख्स संसद में नशे में बैठता था, वो राज्य चला रहा’, मान पर हरसिमरत कौर का करारा हमला, कही ये बातें Harsimrat Kaur Badal on bhagwant mann who used to come to Parliament in inebriated now runn

हरसिमरत कौर बादल
Harsimrat Kaur Badal on Bhagwant Mann: शिरोमणि अकाली दल (SAD) की सांसद हरसिमरत कौर बादल ने आज मंगलवार को लोकसभा में नशे के मुद्दे पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि हमारे राज्य पंजाब के मुख्यमंत्री कुछ महीने पहले सदन में बैठते थे। उन्होंने कहा कि जो शख्स संसद में शराब के नशे में आया करता था, वही अब राज्य चला रहे हैं।
हरसिमरत कौर बादल ने कहा कि अगर मुख्यमंत्री ऐसे हैं तो आप अंदाजा लगा सकते हैं कि राज्य का क्या हाल होगा। हमें सड़कों पर ‘डोन्ट ड्रिंक एंड ड्राइव’ लिखा मिलता है, लेकिन वे राज्य चला रहे हैं। इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ठहाके लगाते नजर आएं।
यहां देखें वीडियो-
‘सांसद कहते थे कि हमारी सीट बदल दो’
उन्होंने कहा, “वे पता नहीं क्या खा पीकर आते थे कि आज से 8-10 महीने पहले जो सदस्य उनके पास बैठते थे वह अपनी सीट बदलने की रिक्वेस्ट करते थे। उनके बगल के सांसद कहते थे कि हमारी सीट बदल दो। लोग जाकर उनको सूंघते थे। ये हैं हमारे बदलाव वाले मुख्यमंत्री। वो हमारे बदलाव के सीएम बने फिरते हैं। उनके खुद के ऊपर दो सुपर मुख्यमंत्री बैठे हुए हैं।” उन्होंने कहा कि स्पीकर साहब वह संसद में सुबह 11 बजे शराब पीकर आते थे।
शिरोमणि अकाली दल की नेता ने कहा कि जब भगवंत मान सांसद थे तो उन्होंने संसद की वीडियोग्राफी कर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दी थी, जिससे संसद की सुरक्षा के साथ समझौता हो गया था। उन्होंने कहा कि इसके लिए उनको संसद के एक पूरे सत्र से निष्कासित कर दिया गया था और इसकी जांच के लिए स्पीकर ने कमेटी भी बनाई थी।