The intersection will be named after Shivaji Maharaj | शिवाजी महाराज के नाम पर होगा चौराहे का नामकरण: हरदा में राष्ट्रीय महामंत्री मिश्रा बोले- कवि भूषण ने पूरे भारत तक पहुंचाई हिंदवी स्वराज की गाथा – Harda News

अखिल भारतीय साहित्य परिषद की जिला इकाई हरदा ने वीर शिवाजी महाराज पर एक विशेष व्याख्यान का आयोजन किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री ऋषि कुमार मिश्रा उपस्थित रहे।
.
मिश्रा ने कहा कि कवि भूषण ने अपनी कविताओं के माध्यम से शिवाजी महाराज की गाथाओं और हिंदवी स्वराज के संकल्प को पूरे भारत में पहुंचाया। उन्होंने साहित्य की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि साहित्य वह है जो संवेदनाएं जगाए और समाज व देश के हित में हो।
आदर्शों की प्रासंगिकता पर चर्चा की कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. प्रभुशंकर शुक्ल ने की। विशिष्ट अतिथियों में राकेश सक्सेना, नगरपालिका अध्यक्ष भारती राजू कमेड़िया और मराठा समाज के अध्यक्ष विभाजी राव वाबले शामिल रहे। मुख्य वक्ता और प्रांत मंत्री आशुतोष शर्मा ने वर्तमान समय में शिवाजी महाराज के आदर्शों की प्रासंगिकता पर चर्चा की।
कवि मुकेश शांडिल्य ने शिवाजी महाराज को समर्पित कविता का पाठ किया और साहित्य परिषद की जिला स्तरीय गतिविधियों की जानकारी दी। कार्यक्रम में जयकृष्ण चांडक, लोमेश गौर, शिरीष अग्रवाल समेत कई साहित्यकार और नगर के प्रबुद्धजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन ज्ञानेश चौबे ने किया।
चौराहे का नामकरण होगा आयोजन में शामिल मराठा समाज द्वारा महाराज शिवाजी के नाम पर किसी चौराहे के नामकरण करने की मांग की गई। समाज के ज्ञानेशवर काले ने कहा कि समाज लंबे समय से इसकी मांग कर रहा है, जिस पर नपाध्यक्ष ने कहा कि महाराज के नाम पर चौराहे का नामकरण किया जाएगा। इसके लिए समाज के लोग, नगरपालिका की टीम और वह खुद भ्रमण कर जगह की तलाश करेंगे
Source link