मध्यप्रदेश

Union Minister Jyotiraditya Scindia Played Drums In Guna During Election Campaign – Amar Ujala Hindi News Live


ढोल बजाते सिंधिया
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


शनिवार को ज्योतिरादित्य सिंधिया गुना जिले की बमोरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र सुअटोर गांव में पहुंचे। जहां उनकी सभा में उन्हें दो बड़े बड़े ढोल नजर आए, बस फिर क्या था सिंधिया अपने आपको रोक नहीं पाए और झूमते हुए ढोल बजाने लगे। जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे है। वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि जिस तरह से सिंधिया झूम झूम कर ढोल बजा रहे हैं। उनके इस अंदाज पर आदिवासी ग्रामीण नाचते हुए दिखाई दे रहे है।

गौरतलब है की वर्ष 2019 में कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतरे सिंधिया को अपने ही सहयोगी केपी यादव के समक्ष हार का सामना करना पढ़ा था, जिसको लेकर काफी जनचर्चाएं हुई और सिंधिया भी उस हार को भूल नहीं पाए। यहां तक कि सिंधिया के भाजपा में शामिल होने के पश्चात भी वर्तमान सांसद केपी यादव और सिंधिया एक मंच पर नजर तक नहीं आए और अंदरूनी तनातनी दोनों के बीच चलती रही।

वीडिया वायरल

हालांकि कुछ दिनों पूर्व एमपी के वर्तमान सीएम मोहन यादव दोनों के बीच समझौता कराने गए है, ऐसे में लोकसभा का प्रत्याशी बनाए जाने से पूर्व सिंधिया गुना लोकसभा क्षेत्र के लगातार दौरे पर दौरे कर रहे थे। वहीं अब उन्होंने अपनी और गति बढ़ाई है और रोजाना उनका एक अलग अंदाज में वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। 


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!