VIDEO: CM फडणवीस ने पिंक ई-रिक्शा में किया सफर, साथ में महिला एवं बाल विकास मंत्री भी रहीं मौजूद, जानें वजह

CM फडणवीस ने पिंक ई-रिक्शा में किया सफर
नागपुर: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह पिंक कलर के ई-रिक्शा में बैठकर सफर करते हुए दिख रहे हैं। इस दौरान उनके साथ ई-रिक्शा में महिला एवं बाल विकास मंत्री अदिति तटकरे और राज्य मंत्री मेघना साकोरे बोर्डिकर भी मौजूद रहीं। अब लोग सोच रहे हैं कि आखिर सीएम ने पिंक ई-रिक्शा में सफर क्यों किया?
सामने आई सीएम की ई-रिक्शा चलाने की वजह
दरअसल नागपुर के नियोजन भवन में राज्य सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम में पिंक ई-रिक्शा योजना के तहत 50 पात्र महिला लाभार्थियों को पिंक ई-रिक्शा वितरित किए गए। महिलाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा कार्यान्वित की जा रही महत्वाकांक्षी पिंक ई-रिक्शा योजना के अंतर्गत नागपुर जिले में 2000 पिंक ई-रिक्शा वितरित किए जाएंगे। इसके लिए 20 से 50 वर्ष की इच्छुक महिलाओं के 2040 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें से जिला कलेक्टर डॉ इटनकर की अध्यक्षता में गठित समिति ने 1032 लाभार्थियों को मंजूरी दी है। इनमें से 50 पात्र लाभार्थी महिलाओं को गुलाबी ई-रिक्शा वितरित किए हैं।
सीएम फडणवीस का बयान भी सामने आया
मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि राज्य सरकार महिला सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध है और विभिन्न योजनाओं के माध्यम से यह कार्य प्रभावी ढंग से किया जा रहा है। महिला एवं बाल विकास विभाग ने महत्वाकांक्षी पिंक ई-रिक्शा योजना के माध्यम से जरूरतमंद महिलाओं को रोजगार उपलब्ध कराया है। यह योजना कामकाजी महिलाओं को महिला ऑटो रिक्शा में सुरक्षित यात्रा की गारंटी भी देती है। नागपुर जिले में 50 पात्र लाभार्थी महिलाओं को ई-रिक्शा वितरित किए गए हैं और इस योजना के तहत ई-रिक्शा वितरित करके जिले की 2,000 महिलाओं को रोजगार प्रदान किया जाएगा।
राज्य सरकार ने महिलाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से महत्वाकांक्षी पिंक ई-रिक्शा योजना शुरू की है। यह योजना राज्य के आठ जिलों में क्रियान्वित की जा रही है और पहले चरण में अगले छह माह में पांच हजार रिक्शा वितरित करने का लक्ष्य है। वितरण का पहला चरण नागपुर जिले में 50 पात्र महिला लाभार्थियों को ई-रिक्शा वितरित करके शुरू हो गया है। इन महिलाओं को कम से कम दस दिन का प्रशिक्षण दिया गया है। उन्हें रिक्शा के लिए पांच साल तक रखरखाव और चार्जिंग की सुविधा दी गई है। महामेट्रो के साथ समझौता होने से इन महिलाओं को फीडर सेवा के तहत ई-रिक्शा सेवा उपलब्ध कराई जाएगी और रोजगार भी मिलेगा। उन्होंने कहा कि निकट भविष्य में हवाई अड्डों और पर्यटन स्थलों पर भी पिंक ई-रिक्शा सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री फडणवीस ने प्रतिनिधि रूप से 11 पात्र महिला लाभार्थियों को ई-रिक्शा की चाबियां वितरित कीं। कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री ने महिला एवं बाल विकास मंत्री अदिति तटकरे और राज्य मंत्री मेघना साकोरे बोर्डिकर के साथ गुलाबी ई-रिक्शा में यात्रा की। इस योजना के तहत, महाराष्ट्र सरकार द्वारा पुणे, नासिक, नागपुर, अहिल्यानगर, अमरावती, संभाजीनगर, सोलापुर और कोल्हापुर जिलों में इच्छुक महिलाओं को रिक्शा खरीदने और ई-रिक्शा चलाने की सुविधा प्रदान करने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करेगी।