Empty parcel train derailed in Damoh | दमोह में खाली पार्सल ट्रेन पटरी से उतरी: तीन बोगियों के पहिए ट्रैक से नीचे, दो यात्री ट्रेनें रुकीं; कटनी से आ रही रेस्क्यू ट्रेन – Damoh News

दमोह रेलवे स्टेशन पर रविवार को एक बड़ा रेल हादसा टल गया। मलैया मिल रेलवे फाटक के पास दोपहर करीब 3:00 बजे कटनी से बीना जा रही एक खाली पार्सल ट्रेन की तीन बोगियों के पहिए पटरी से उतर गए। ट्रेन खाली होने के कारण कोई जनहानि नहीं हुई।
.
घटना की सूचना मिलते ही रेल विभाग के टेक्निकल प्रभारी प्रवीण कुमार मौके पर पहुंचे। कलेक्टर सुधीर कोचर के निर्देश पर तहसीलदार मोहित जैन भी स्थिति का जायजा लेने रेलवे स्टेशन पहुंचे।
तीन बोगियों के पहिए पटरी से उतर गए।
यात्री ट्रेन प्रभावित हुई
हादसे के कारण यात्री सुविधा प्रभावित हुई है। कटनी से आ रही गोंडवाना एक्सप्रेस और बीना मेमू ट्रेन को रोकना पड़ा। रेल अधिकारियों ने बताया कि ट्रैक क्लियर होने के बाद ही इन ट्रेनों को आगे बढ़ने की अनुमति दी जाएगी।
रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए कटनी से विशेष उपकरणों से लैस एक स्पेशल ट्रेन भेजी गई है। इन उपकरणों की मदद से पटरी से उतरी बोगियों को वापस ट्रैक पर लाया जाएगा। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि पार्सल ट्रेन तीसरी लाइन से मेन ट्रैक पर शिफ्ट होते समय यह हादसा हुआ। अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही रेल यातायात सामान्य हो जाएगा।
Source link