5 year old child died due to wall collapse in Shahdol | शहडोल में दीवार गिरने से 5 वर्षीय बच्चे की मौत: परिवार करा रहा था मकान का निर्माण; खेलते समय हुआ हादसा – Shahdol News

शहडोल जिले के जयसिंहनगर थाना क्षेत्र के बांसा गांव में निर्माणाधीन मकान की दीवार गिरने से 5 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। मृतक की पहचान विनीत बैगा के रूप में हुई है।
.
घटना उस समय हुई जब विनीत अपने दोस्तों के साथ निर्माणाधीन मकान के पास खेल रहा था। अचानक दीवार गिर गई और वह उसके नीचे दब गया। साथ खेल रहे बच्चों ने तुरंत परिजनों को सूचना दी। परिजन उसे स्थानीय अस्पताल ले गए। वहां डॉक्टरों ने उपचार के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया।
कुछ दिनों से काम था बंद
थाना प्रभारी एसपी चतुर्वेदी ने बताया कि जिस मकान में यह हादसा हुआ, वह विनीत के परिवार का ही था। पुलिस मामले की जांच कर रही है। स्थानीय लोगों ने बताया कि मकान में कुछ दिनों से निर्माण कार्य बंद था। इस वजह से वहां मजदूर नहीं थे। बच्चे वहां रोज खेलने जाते थे।
पुलिस ने पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। मामले में मर्ग कायम कर लिया गया है। जांच में यह पता लगाया जा रहा है कि क्या निर्माणाधीन मकान की दीवार में कोई निर्माण दोष था।
Source link