Jewelry robbery case by breaking into a jewelry shop | ज्वेलरी शॉप में घुसकर जेवरात लूट का मामला: फुटेज के आधार पर संदेही जीजा-साले हिरासत में लिए गए – Bhopal News

भोपाल में दो बदमाशों ने एक ज्वेलरी शॉप से सोने-चांदी के गहने और कैश लूट लिए थे। हेलमेट पहने बदमाशों ने दुकानदार को कट्टा दिखाकर डराया। इसके बाद वहां रखी चांदी की राखियां, जेवर और नकदी लेकर भाग निकले। वारदात बाग सेवनिया थाना क्षेत्र में मंगलवार रात क
.
जिसमें दो आरोपी हेलमेट पहने दुकान में घुसते दिख रहे हैं। दुकानदार को पिस्टल की नोंक पर धमकाया। तिजोरी और दराज में रखे नकदी और जेवर बैग में भर लिए। इसके बाद धमकी देते हुए भाग गए। आरोपी करीब 7 मिनट तक दुकान में रहे। फुटेज के आधार पर पुलिस ने घटना स्थल से करीब चार सौ मीटर की दूरी पर किराए के कमरे में रहने वाले साले और बहनोई को हिरासत में लिया है। दोनों मूल रूप से रायसेन जिले के मंडीदीप के रहने वाले हैं।
पुलिस को गुमराह करने दोनों संदेही पहले मंडीदीप पहुंचे, वहां से वाहन को बदलने के बाद नर्मदापुरम गए। 350 से अधिक सीसीटीवी कैमरों चेक कर पुलिस दोनों संदेहियों का पीछा करते नर्मदापुरम तक पहुंची और उन्हें हिरासत में ले लिया। लूटे गए माल के संबंध में दोनों से पूछताछ की जा रही है। पूरी वारदात में अन्य दो व्यक्तियों की भूमिका भी संदिग्ध है। दोनों पर वारदात के समय बाहर निगरानी करने का संदेह है। इनकी भी तलाश की जा रही है। जल्द पुलिस पूरे मामले का खुलासा करेगी।
रचना नगर के रहने वाले मनोज चौहान की कृष्णा आर्केड में एसएस ज्वेलर्स के नाम से दुकान है। रात करीब 10 बजे वह दुकान बंदकर घर जाने की तैयारी में थे। इसी दौरान बदमाश दुकान में घुसे। मनोज के सीने पर कट्टा अड़ाकर कहा- जो भी नकदी है, वह निकाल दो।
आरोपियों पर 30 हजार रुपए के इनाम है घोषित
पुलिस ने आरोपियों पर 30 हजार रुपए के इनाम का ऐलान किया था। पुलिस सीसीटीवी फुटेज और दुकानदार के बयानों के आधार पर लुटेरों की तलाश कर रही है। घटना के समय आसपास मौजूद आधा दर्जन संदेहियों से पूछताछ कर चुकी हैं।
लूटे गए सोने की कीमत का खुलासा नहीं
आरोपी करीब ढाई किलो चांदी के जेवरात सहित सोने के जेवरात लेकर भागे थे। पुलिस का कहना है कि फरियादी की ओर से अब भी लूटे गए सोने की लिस्ट नहीं सौंपी गई है। सूत्रों की माने तो आरोपी 50 तोला से अधिक सोना लेकर भागे हैं।
Source link