A tractor loaded with sand hit the car | रेत से भरे ट्रैक्टर ने कार को मारी टक्कर: यूपी पुलिस सब इंस्पेक्टर और पत्नी घायल, सेवढ़ा-दतिया रोड पर हुआ हादसा – datia News

दतिया में शनिवार रात करीब 8 बजे सेवढ़ा-दतिया मार्ग पर एक तेज रफ्तार रेत से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली ने सामने से आ रही कार को टक्कर मार दी। इस हादसे में उत्तर प्रदेश पुलिस के सब इंस्पेक्टर चंद्रगुप्त शिवहरे और उनकी पत्नी सुमन शिवहरे गंभीर रूप से घायल हो गए
.
जानकारी के अनुसार, दंपति झांसी से सेवढ़ा अपने भांजे की शादी में शामिल होने जा रहे थे। रास्ते में तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने सामने से आकर उनकी कार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। दुर्घटना के बाद सेवढ़ा-दतिया रोड पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।
हादसे में घायल सब इंस्पेक्टर चंद्रगुप्त शिवहरे।
ट्रैक्टर ड्राइवर फरार
हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से ट्रैक्टर-ट्रॉली छोड़कर फरार हो गया। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया। डॉक्टरों के मुताबिक दोनों की हालत अब स्थिर और खतरे से बाहर है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और फरार ट्रैक्टर चालक की तलाश शुरू कर दी है।
Source link