मध्यप्रदेश
Fire in scrap shop at Dewas bus stand | देवास के बस स्टैंड पर स्क्रैप दुकान में आग: दमकल की एक गाड़ी और टैंकर से 30 मिनट में पाया काबू, आग कैसे लगी इसकी जांच जारी – Dewas News

देवास के बस स्टैंड के पास स्थित एक स्क्रैप दुकान में शनिवार शाम को अचानक आग लग गई। कंट्रोल रूम से सूचना मिलते ही नगर निगम की दमकल टीम मौके पर पहुंची।
.
दमकल विभाग ने एक फायर टेंडर और एक पानी के टैंकर की मदद से आग पर काबू पाया। पूरी कार्रवाई में करीब 30 मिनट का समय लगा। सुरक्षा को देखते हुए पुलिस ने आसपास के लोगों को दूर हटाया।
आग लगने के कारणों की जांच की जा रही नगर निगम फायर विभाग के प्रतीक शर्मा के अनुसार, भंगार की दुकान में लगी आग के कारणों की जांच की जा रही है। घटना के समय बस स्टैंड के आसपास बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए थे। अभी तक आग से हुए नुकसान का आकलन नहीं हो पाया है।
Source link