देश/विदेश

बैन के बाद भी मिसाइल टेस्ट करना नहीं छोड़ेगा उत्तर कोरिया; तानाशाह किम जोंग उन की बहन की धमकी!

हाइलाइट्स

तनाशाह किम जोंग उन की बहन किम यो जोंग ने मिसाइल टेस्ट को लेकर दिया बड़ा बयान.
उत्तर कोरिया ने मंगलवार को कहा है कि अतिरिक्त प्रतिबंध उसके मिसाइल कार्यक्रम को नहीं रोक पाएगा.
हम उन प्रतिबंधों से क्यों डरते हैं जिन्हें हमने अब तक बार-बार देखा है- किम यो जोंग

सियोल. उत्तर कोरिया अपने मिसाइल परीक्षण करने को लेकर लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. एक बार फिर इसने मिसाइल परीक्षण को लेकर अंतर्राष्ट्रीय प्रतिबंधों को धत्ता बता दिया है. उत्तर कोरिया ने मंगलवार को कहा है कि अतिरिक्त प्रतिबंध उसके मिसाइल कार्यक्रम को नहीं रोक पाएंगे. दक्षिण कोरिया की आलोचना करते हुए उत्तर कोरिया ने अपने सराकारी मीडिया KCNA के माध्यम से यह बात कही है.

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार, उत्तर कोरिया के तनाशाह किम जोंग उन की बहन किम यो जोंग ने आधिकारिक केसीएनए समाचार एजेंसी द्वारा दिए गए एक बयान में यह टिप्पणी करते हुए कहा है कि इस तरह का विकास सीधे देश की सुरक्षा से जुड़ा हुआ है. जोंग ने आगे कहा कि दक्षिण कोरिया एक बार फिर अंतर्राष्ट्रीय सहयोग के लिए रोएगा और हम पर अतिरिक्त प्रतिबंध लगाने की पुरजोर कोशिश करेगा.

यो जोंग ने अपने बयान में आगे कहा कि हमारे अस्तित्व और विकास के अधिकार को खतरा होने के साथ, हम उन प्रतिबंधों से क्यों डरते हैं जिन्हें हमने अब तक बार-बार देखा है. यह पहली बार भी नहीं है, और हम क्यों रुकेंगे? प्योंगयांग द्वारा दो मध्य-श्रेणी की बैलिस्टिक मिसाइलों को लॉन्च करने के कुछ दिनों बाद जोंग को बयान आया है. मालूम हो कि कल ही उत्तर कोरिया ने दावा किया था कि उसने जासूसी उपग्रह (Spy Satellite) का एक ‘महत्वपूर्ण और अंतिम चरण’ परीक्षण किया है. जिसे वह साल 2023 के अप्रैल तक पूरा कर लेगा.

पढ़ें- तानाशाह किम जोंग उन का बड़ा ऐलान! उत्तर कोरिया अब दुनिया की करेगा जासूसी, जानें पूरा मामला

गौरतलब है कि मिसाइल परीक्षण को लेकर उत्तर कोरिया पर अंतर्राष्ट्रीय प्रतिबंध लगा हुआ है. इसके बाद भी तनाशाह किम जोंग उन के नेतृत्व में उत्तर कोरिया ने इस साल अभूतपूर्व संख्या में मिसाइल परीक्षण किया है. इसमें अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल (ICBM) भी शामिल है, जोकि उत्तर कोरिया के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण है. इसे अंतर्राष्ट्रीय प्रतिबंधों की अवहेलना करते हुए अमेरिका की मुख्य भूमि तक पहुंचने के लिए उत्तर कोरिया ने डिजाइन किया है.

Tags: Kim Jong Un, North Korea, North korea tension


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!