सोशल मीडिया पर कालिका माता के लिए अपशब्द लिखने से नाराज बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार देर रात औद्योगिक थाने का घेराव कर दिया। थाना परिसर में बजरंग कार्यकर्ताओं ने एक घंटे तक जमकर नारेबाजी की और आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की। आखिरकार पुलिस ने इंस्टाग्राम आईडी पर कालिका माता पर गलत कमेंट्स करने वाले आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया तब जाकर बजरंग दल का गुस्सा शांत हुआ वे थाने से रवाना हुए।
रतलाम के रेल नगर निवासी देवराज सिंह चौहान ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि शुक्रवार की शाम सात बजे मैं इंस्टाग्राम आईडी ‘आज हम आगे’ पर डली रील देख रहा था। इसमें कालिका माता पर पोस्ट की गई रील पर एक आईडी से माताजी के बारे कमेंट्स बॉक्स में अभद्र टिप्पणी की गई। इससे मेरी धार्मिक भावना आहत हुई है। मैंने इस कमेंट्स का स्क्रीन शॉट लिया और अपने साथियों को बताया। इस के बाद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने रात 10:30 बजे औद्योगिक क्षेत्र थाने का घेराव कर दिया। बजरंग दल विभाग संयोजक विनोद शर्मा के नेतृत्व में एक घंटे तक थाने का घेराव चला। कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी करते हुए आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की। पुलिस ने कार्रवाई करने में देरी की तो कार्यकर्ताओं ने जमीन पर बैठकर धरना दे दिया। आखिर में पुलिस ने इंस्टाग्राम की जिस आईडी से अभद्र टिप्पणी की गई थी उसके खिलाफ केस दर्ज किया तब कार्यकर्ता माने।
विभाग संयोजक शर्मा ने बताया कि इसके पहले भी इस तरह के मामले सामने आ चुके हैं। पुलिस को सोशल मीडिया पर नजर रखकर ऐसे आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। कार्यकर्ता सोशल मीडिया पर नजर रख रहे हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करवाई जाएगी। इस दौरान बजरंग दल जिला सह संयोजक मनू कुशवाह, जिला सेवा प्रमुख अनिल रोतेला, बजरंग दल साप्ताहिक मिलन प्रमुख सुमन शर्मा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। औद्योगिक क्षेत्र प्रभारी ज्ञानसिंह सोलंकी ने बताया कि केस दर्ज कर लिया है। आरोपी की तलाश की जा रही है। हालांकि सूत्रों की माने तो पुलिस ने रात में ही इंस्टाग्राम पर पोस्ट करने वाले नाबालिग आरोपी को अभिरक्षा में ले लिया था।