12 shops near temples were removed in Tikamgarh | टीकमगढ़ में मंदिरों के पास 12 दुकानें हटाई: प्रशासन ने चलवाया बुलडोजर, दुकानदारों को दोबारा कब्जा न करने हिदायत दी – Tikamgarh News

टीकमगढ़ में ऐतिहासिक स्मारकों के संरक्षण के लिए प्रशासन ने शनिवार से कार्रवाई शुरू कर दी है। कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थित 200 साल पुराने श्रीराम राजा मंदिर परिसर और हनुमान चालीसा मंदिर के आसपास से अवैध अतिक्रमण हटाया गया।
.
नजरबाग क्षेत्र में स्थित इन प्राचीन मंदिरों के आसपास कई लोगों ने अस्थायी गुमटियां और दुकानें लगा रखी थीं। इन अतिक्रमणों से न सिर्फ मंदिर परिसर की सुंदरता प्रभावित हो रही थी, बल्कि लोगों को आने-जाने में भी परेशानी हो रही थी।
12 से अधिक दुकानों को हटाया गया
तहसीलदार अरविंद यादव ने बताया कि कलेक्टर के निर्देश पर हनुमान चालीसा मंदिर और नजर बाग स्थित श्री राम राजा मंदिर के आसपास से अवैध कब्जा हटाया गया है। दुकानदारों को सख्त हिदायत दी गई है कि दोबारा मंदिर के आसपास अवैध कब्जा न करें। उन्होंने बताया कि करीब एक दर्जन से ज्यादा गुमटियों को जेसीबी मशीन की मदद से मंदिर परिसर से हटा दिया गया है।
कार्रवाई के दौरान राजस्व विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।
अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान एसडीएम लोकेंद्र सिंह, तहसीलदार अरविंद यादव, यातायात प्रभारी कैलाश पटेल सहित नगर पालिका आमला मौके पर मौजूद रहा। कार्रवाई के दौरान पर्याप्त पुलिस बल भी तैनात किया गया। प्रशासन की इस कार्रवाई से ऐतिहासिक धरोहरों के संरक्षण में मदद मिलेगी और आम लोगों को भी राहत मिलेगी।

अस्थायी दुकानों को जेसीबी की मदद से हटाया गया।

Source link