मध्यप्रदेश

A youth was stabbed in Jahangirabad area | जहांगीरबाद इलाके में युवक को चाकू मारा: तेज हॉर्न बजाने को लेकर हुआ था विवाद, अरोपी फरार – Bhopal News


जहांगीराबाद थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक युवक पर अज्ञात लोगों ने चाकू से हमला कर दिया। घटना शुक्रवार दोपहर करीब 3 बजे एक युवक पर बाइक सवार दो अज्ञात युवकों ने बीच सड़क पर हमला कर दिया। फरियादी साहिल सिद्दीकी (34) ने थाना जहांगीराबाद में इस घटना की

.

फरियादी सोहेल ने बताया कि वह 18 अप्रैल को दोपहर करीब 3 बजे अपनी यामाहा मोटरसाइकिल से चरक अस्पताल के पास से यूनानी सफा खाना (जहांगीराबाद) जा रहा था। जैसे ही वह पीपल वाली गली में मदीना डेयरी के सामने पहुंचा, तो पीछे से दो अज्ञात युवक तेज हॉर्न बजाते हुए आए। सोहेल ने अपनी गाड़ी रोककर उनसे हॉर्न बजाने का कारण पूछा, तो वे उससे भड़क गए और मां-बहन की गालियां देने लगे। जब सोहेल ने गाली देने से मना किया, तो एक युवक ने चाकू निकालकर उसकी पीठ पर वार कर दिया, जिससे खून बहने लगा। आसपास के लोगों के आने पर आरोपियों ने धमकी देते हुए कहा, “आगे हमसे उलझा तो तुझे जान से मार देंगे,” और वहां से फरार हो गए।

आरोपियों की पहचान की जा रही मौके पर मौजूद प्रमांशु शुक्ला ने सोहेल को थाने जाने की सलाह दी। वह सोहेल को साथ थाने पहुंचा और रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसके बाद पुलिस ने उसे हम्पी अस्पताल (1250 हॉस्पिटल, भोपाल) भेजकर मेडिकल कराया। मामले की जांच जारी है। आरोपियों की पहचान व गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने छानबीनस शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार आरोपियों की पहचान की जा रही है।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!