Under-23 cricket trials in Betul on April 20 | बैतूल में अंडर-23 क्रिकेट ट्रायल 20 अप्रैल को: 20 चयनित खिलाड़ी नर्मदापुरम में डिस्ट्रिक्ट टूर्नामेंट खेलेंगे – Betul News

बैतूल जिला क्रिकेट संघ की ओर से अंडर-23 टीम के चयन के लिए 20 अप्रैल को ट्रायल आयोजित किया जाएगा। यह ट्रायल शाम 3:30 बजे लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में होगा।
.
संघ के सचिव अनिल दीक्षित ने बताया कि 1 सितंबर 2002 या उसके बाद जन्मे खिलाड़ी ही ट्रायल में भाग लेने के पात्र होंगे। खिलाड़ियों को जन्म प्रमाण पत्र और आधार कार्ड साथ लाना अनिवार्य है।
इन तहसीलों के खिलाड़ी ले सकते हैं हिस्सा
इस ट्रायल में बैतूल, मुलताई, भैंसदेही, अमला, घोड़ाडोंगरी, शाहपुर और सारनी तहसील के खिलाड़ी भाग ले सकते हैं। चयन प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी और प्रदर्शन आधारित होगी।
कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. नितिन देशमुख ने बताया कि ट्रायल के आधार पर चयनित 20 खिलाड़ियों को नर्मदापुरम में आयोजित होने वाले जूनियर डिस्ट्रिक्ट वन डे टूर्नामेंट में भाग लेने का अवसर मिलेगा। इन खिलाड़ियों को 500 रुपए शुल्क के साथ नर्मदापुरम में रजिस्ट्रेशन कराना होगा।
राज्य और एमपी लीग तक पहुंचने का मिलेगा मौका
इस टूर्नामेंट में हरदा और होशंगाबाद की टीमें भी हिस्सा लेंगी। प्रदर्शन के आधार पर डिवीजनल टीम का गठन किया जाएगा, जो इसी महीने इंदौर और ग्वालियर में खेलेगी। इन चरणों के आधार पर ही खिलाड़ियों का चयन राज्य टीम और एमपी लीग के लिए किया जाएगा।
खिलाड़ी अधिक जानकारी के लिए जिला क्रिकेट संघ के कोच मोइज मंसूरी से (मो. नं.-7000662399) संपर्क कर सकते है।
Source link