छतरपुर के जनपद शिक्षा केंद्र राजनगर अंतर्गत आने वाले माध्यमिक विद्यालय गढ़ा का नाम परिवर्तित हो गया है। अब यह विद्यालय सिद्ध क्षेत्र बागेश्वर धाम के नाम से जाना जाएगा। लोक शिक्षण संचालनालय ने नया नाम देते हुए आदेश जारी किया है।
Trending Videos
जानकारी के मुताबिक लोक शिक्षण संचालनालय ने पत्र क्रमांक/ भवन/ सी/ नाम प्रस्ताव /14/2025/ 73 दिनांक 17/04/25 को जारी आदेश में शासकीय माध्यमिक शाला गढ़ा विकासखंड राजनगर का नाम परिवर्तित करते हुए शासकीय माध्यमिक शाला श्री बागेश्वर धाम गढ़ा किया है। संचालक लोक शिक्षण डीएस कुशवाह ने आदेश में उल्लेख किया है कि कलेक्टर छतरपुर के प्रस्ताव दिनांक 11 अप्रैल 2025 अनुसार नवीन नामकरण के संबंध में जारी शासन निर्देश क्रमांक /एफ/ 19-196/ 2003/ 1/4 भोपाल दिनांक 23 जून 2004 एवं क्रमांक/ एफ-44-20/ 2012/ 20-2 भोपाल दिनांक 4 /9 /2014 के क्रम में जिला स्तर पर गठित समिति के अनुमोदन उपरांत शासकीय माध्यमिक शाला गढ़ा का नाम बदलकर सिद्ध क्षेत्र बागेश्वर धाम के नाम से किया गया है।
दुनिया भर में आस्था के केंद्र बागेश्वर धाम में लाखों श्रद्धालु बालाजी के दर्शन करने आते हैं। मूल रूप से यह स्थान ग्राम गढ़ा में है। समूचे विश्व में इस स्थान की पहचान बागेश्वर धाम के रूप में बनी है। इसलिए शासन ने कलेक्टर के प्रस्ताव पर गढ़ा स्थित माध्यमिक शाला का नाम बदलकर माध्यमिक शाला श्री बागेश्वर धाम गढ़ा कर दिया है। गांव के लोगों ने इस निर्णय के प्रति खुशी जाहिर की गई है। लोगों का कहना है कि जिस नाम से पूरे दुनिया में गांव विख्यात हुआ है वहां के विद्यालय का नाम अगर बदल गया है तो यह अत्यंत सराहनीय है। ग्रामीणों ने समीपी रेलवे स्टेशन का नाम भी बागेश्वर धाम के नाम से किए जाने की मांग उठाई है।