Environmental public hearing for stone quarries on August 29 | पत्थर खदानों के लिए पर्यावरणीय जन सुनवाई 29 अगस्त को: अपर कलेक्टर ने जारी किया आदेश, बीरादेई और ग्राम सरदमन में होगा आयोजन – Mauganj News

मऊगंज जिले में हनुमना तहसील में ग्राम सरदमन और बीरादेई में विभिन्न खसरा नम्बरों में पत्थर खदान के लिए लीज दी जा रही है। इसके लिए मेसर्स एमसीसी महादेव कॉन्सट्रक्शन कंपनी के संचालक उमेश कुमार सिंह निवासी बड़हर कोठी जिला वाराणसी उत्तरप्रदेश ने आवेदन दिया
.
ग्राम सरदमन में कुल 5.044 हेक्टेयर और ग्राम बीरादेई में विभिन्न खसरा नम्बरों में चिह्नित भूमि को उत्खनन के लिए पर्यावरणीय जन सुनवाई की जाएगी।
अपर कलेक्टर अशोक ओहरी 29 अगस्त को ग्राम बीरादेई में ग्राम पंचायत भवन परिसर में सुबह 10 बजे से और ग्राम सरदमन में आंगनवाड़ी भवन परिसर में दोपहर 1 बजे से पर्यावरणीय जन सुनवाई करेंगे।
जन सुनवाई के समय खदान के लिए आवेदन करने वाले, खनिज अधिकारी एवं मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी उपस्थित रहेंगे।
Source link