मध्यप्रदेश

High Speed Truck Crushed Bike Riders, 3 Dead, 2 Injured. – Chhatarpur News

छतरपुर जिले के बमीठा थाना क्षेत्र के ओटापुरवा में एक तेज रफ्तार ट्रक ने एक बाइक पर सवार पांच लोगों को कुचल दिया। हादसे में  तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो मासूम गंभीर रूप से घायल हो गए। यह दर्दनाक हादसा सुबह करीब 8 बजे हुआ।  

ये भी पढ़ें: पहले फ्लाइट, फिर दो दिन मालगाड़ी में सफर, अगरतला से विदिशा पहुंची दो बच्चों की मां, जानें प्रेम कहानी

जानकारी के अनुसार, सभी बाइक सवार सभी लोग भैरा गांव के निवासी हैं, जो ओटापुरवा में ललता अहिरवार के यहां आयोजित एक पारिवारिक निमंत्रण में शामिल होने आए थे। जहां से वापस लौटते समय तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें कुचल दिया। मृतकों की पहचान मिजाजी लाल अहिरवार (45), शिवम (2) और भावना (3) के रूप में हुई है। हादसे में बादल (6) और काजल (5) गंभीर रूप से घायल हुए हैं। मिजाजी की पत्नी को मामूली चोटें आई हैं। हादसे के बाद घायलों को एंबुलेंस की मदद से तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना की सूचना पर बमीठा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक को जब्त कर लिया। 

ये भी पढ़ें: सौरभ शर्मा को फंडिंग करने पर घिरे कई रसूखदार, बढ़ेंगे आरोपी, कैंसर अस्पताल संचालक ने दिए थे 6.5 करोड़

गांव में छाया मातम, मुआवजे  की मांग

दर्दनाक हादसे के बाद पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। स्थानीय ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता देने और ट्रक चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। 

 


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!