Drunk son beats mother with a stick | नशे में धुत बेटे ने मां को लकड़ी से पीटा: नरसिंहपुर में 70 साल की लकवाग्रस्त महिला की मौत, आरोपी गिरफ्तार – Narsinghpur News

नरसिंहपुर के करेली थाना क्षेत्र के जोबा गांव में शराब के नशे में बेटे ने अपनी 70 वर्षीय लकवाग्रस्त मां की पीट-पीटकर हत्या कर दी।
.
घटना बुधवार देर रात की है। आरोपी महेंद्र परिहार (30) ने अपनी मां उमेदीबाई परिहार से विवाद के दौरान चूल्हे की लकड़ी से मारपीट की। मारपीट में गंभीर रूप से घायल उमेदीबाई को पहले करेली अस्पताल ले जाया गया। वहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया। गुरुवार रात इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
करेली पुलिस ने आरोपी बेटे महेंद्र परिहार को गिरफ्तार कर लिया है। थाना प्रभारी प्रियंका केवट के अनुसार, आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह घटना आमगांव चौकी क्षेत्र में हुई है। यहां अवैध शराब का कारोबार चल रहा है। जोबा और आसपास के गांवों में अवैध शराब के कारण सामाजिक माहौल बिगड़ रहा है। इस तरह की घटनाएं अब आम हो गई हैं।
Source link