स्पोर्ट्स/फिल्मी

Paddington in Peru movie review Hugh Bonneville Hollywood English cinema critic rating opinion | Paddington in Peru Movie Review: ‘पैडिंगटन’ के साथ कीजिए एडवेंचर की तैयारी, मजेदार है फिल्म

Last Updated:

Paddington in Peru Movie Review: 2014 में रिलीज हुई फिल्म ‘पैडिंगटन’ दर्शकों के साथ-साथ बच्चों को भी खूब पसंद आई थी. अब 11 साल बाद मेकर्स इस फिल्म का सीक्वल लेकर आए हैं, जिसका नाम है ‘पैडिंगटन इन पेरू’, हालांकि…और पढ़ें

18 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है ‘पैडिंगटन इन पेरू’.

पैडिंगटन इन पेरू 3

18 अप्रैल 2025|इंग्लिश106 मिनट|एनिमेटेड एडवेंचर कॉमेडी

Starring: ह्यूग बोनविले, एमिली मोर्टिमर, जूली वाल्टर्स, जिम ब्रॉडबेंट और अन्यDirector: डगल विल्सनMusic: डारियो मारियानेली

Watch Trailer

एनिमेटेड एडवेंचर कॉमेडी फिल्म ‘पैडिंगटन इन पेरू’ भारत में आज (18 अप्रैल 2025) रिलीज हुई है, जबकि यूके में यह पिछले साल नवंबर में ही रिलीज हो चुकी थी. वहीं, फ्रांस और यूएस में इस फिल्म को फरवरी 2025 में रिलीज किया गया था. यह 2014 में आई फिल्म ‘पैडिंगटन’ का सीक्वल है, जिसे बनाने में मेकर्स 10 साल लग गए. पहले पार्ट में जहां ‘पैडिंगटन’ शहर में गुम हो गया था, वहीं इसके सीक्वल में पैडिंगटन की आंटी लूसी मिसिंग है और पैडिंगटन अपनी आंटी को खोजने के लिए पेरू के जंगलों में निकल पड़ता है. यह काफी रोमांचक फिल्म है. तो चलिए, आपको फिल्म के बारे में बताते हैं.

बता दें, पैडिंगटन एक एनिमेटेड भालू है, जो पहले पार्ट में अपनी भालू आंटी लूसी के साथ जंगल में रहता था, लेकिन तूफान से हुई तबाही के कारण लूसी उसे शहर जाने को कहती है, जहां पैडिंगटन खो जाता है. वहां, एक परिवार (ब्राउन फैमिली) उसे अपने साथ रखता है और वह इंसानों के साथ अच्छे से घुलमिल जाता है. फिल्म में ह्यूग बोनेविले (हेनरी ब्राउन), एमिली मॉर्टिमर (मैरी ब्राउन), जूली वाल्टर्स (मिसेज बर्ड) भी अहम किरदारों में हैं. वहीं, दूसरे पार्ट की कहानी आगे बढ़ती है. फिल्म में ब्राउन परिवार पैडिंगटन की आंटी लूसी को खोजने के लिए पेरू के जंगल में सफर करता नजर आता है.

दरअसल, पैडिंगटन को पेरू में रिटायर्ड भालुओं के घर से एक पत्र मिलता है, जिसमें उसे बताया जाता है कि आंटी लूसी उसे बहुत याद करती है और अजीब तरह से व्यवहार कर रही है, इसलिए पैडिंगटन और ब्राउन उससे मिलने के लिए पेरू जाने का फैसला करते हैं. वहां पहुंचने पर, ब्राउन को रेवरेंड मदर से पता चलता है कि केवल अपना चश्मा और अपना कंगन छोड़कर आंटी लूसी जंगल में लापता हो गई है. पैडिंगटन को आंटी लूसी के केबिन में एक नक्शा मिलता है जो दर्शाता है कि उन्हें रूमी रॉक नामक स्थान से अपनी खोज शुरू करनी चाहिए.

मिसेज बर्ड और रेवरेंड मदर वहीं रुक जाती हैं और रेवरेंड मदर मिजेस ब्राउन को एक गुड लक पेंडेंट देती हैं. ब्राउन नदी के किनारे यात्रा करने के लिए एक नाव किराए पर लेने की सोचते हैं, जहां उनकी मुलाकात रिवरबोट के कप्तान हंटर कैबोट और उनकी बेटी जीना से होती है. हंटर पैडिंगटन के कंगन को देखता है और परिवार को एल डोरैडो के खोए हुए शहर के बारे में बताता है, एक पौराणिक स्थान जिसके बारे में कहा जाता है कि इसमें प्राचीन पेरूवासियों द्वारा जंगल की आत्माओं को चढ़ाया गया सोना है.

एल डोरैडो की तलाश में यात्री आम तौर पर रूमी रॉक से अपनी खोज शुरू करते हैं, लेकिन जिंदा वापस नहीं लौटते. फिल्म की कहानी बच्चों को बहुत पसंद आने वाली है. साथ ही फिल्म में सभी कलाकारों ने जबरदस्त एक्टिंग की है. एक एनिमेटेड भालू के साथ अभिनय करना कितना मुश्किल भरा हो सकता है, ये शायद ही हम जान पाए. इस फिल्म को एक से बढ़कर लोकेशन्स में शूट किया गया है. अगर आप बच्चों को कोई फिल्म दिखाना चाहते हैं, तो ‘पैडिंगटन इन पेरू’ बेस्ट ऑप्शन है. मेरी ओर से फिल्म को 3 स्टार.

homeentertainment

Paddington in Peru Movie Review: ‘पैडिंगटन’ के साथ कीजिए एडवेंचर की तैयारी


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!