मध्यप्रदेश

Narmadapuram is among the hottest cities of the state | नर्मदापुरम, प्रदेश के सबसे गर्म शहरों में शामिल: लू का अलर्ट, दोपहर को बाजारों में पसरा रहता है सन्नाटा; ठंडाई दुकानों पर पहुंच रहे लोग – narmadapuram (hoshangabad) News

दोपहर में मालाखेड़ी रोड पर सड़के सूनी पड़ी रही।

नर्मदापुरम में झुलसाने वाली गर्मी का दौर जारी है। तीन दिनों से तापमान 41 डिग्री से 43.6 डिग्री सेल्सियस के पास बना हुआ है। भीषण गर्मी और लू से लोग बेहाल है। गुरुवार को नर्मदापुरम प्रदेश के टॉप गर्म शहरों में सबसे रहा है। शुक्रवार को भी उसी तरह से गर्

.

हालात यह है कि दोपहर के वक्त शहर के कई इलाकों में सन्नाटा पसर रहा। लोग घरों में ही दुबके रहे और जरूरी काम से ही बाहर निकले। हालांकि दोपहर 2.30 बजे के आसपास हल्के बादल छा गए थे। लेकिन बाद में मौसम साफ हो गया।

ठंडाई गन्ने का रस, जूस, लस्सी की दुकानों पर लग रही भीड़।

सड़कों पर आमजन की आवाजाही बेहद कम रही

गर्मी के चलते दोपहर के समय सड़कों पर आमजन की आवाजाही बेहद कम रही। वहीं, गन्ने का रस, जूस और नींबू पानी की दुकानों पर अच्छी खासी भीड़ देखने को मिली। लोग तेज गर्मी से राहत पाने के लिए ठंडे पेय पदार्थों की ओर रुख करते दिखे।

अगले 3 से 4 दिन तक शुष्क बना रहेगा मौसम

मौसम वैज्ञानिक डॉ. वीएस यादव ने बताया जिले में अगले तीन से चार दिनों तक मौसम शुष्क बना रहेगा। इस दौरान तेज धूप पड़ने के कारण दिन के अधिकतम तापमान भी बढ़े हुए दर्ज होंगे। हालांकि 20 से 21 अप्रेल के दौरान एक पश्चिमी विक्षोभबन रहा है, जिसके प्रभाव के चलते 21 अप्रैल के आसपास दिन के अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट दर्ज हो सकती है। 24 घंटे में दिन का तापमान 2 डिग्री बढ़ा है।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!