Entry in no entry in Gwalior, VIDEO | ग्वालियर में पुलिसकर्मी की 500 रु. वसूली कैमरे में कैद: कम पैसे देने पर धमकाया; VIDEO के बाद SSP ने 4 थानों की क्लास ली – Gwalior News

हाइवे पर पुलिसकर्मी ट्रक चालक से एंट्री वसूलते हुए।
ग्वालियर में पुलिस द्वारा वसूली का एक और मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर गुरुवार देर रात का एक वीडियो अपलोड किया गया, जिसमें DIAL 100 पर तैनात पुलिसकर्मी ट्रक चालक से 500 रुपए वसूलते नजर आ रहे हैं। वीडियो सामने आने के बाद SSP धर्मवीर सिंह ने नाराज
.
58 सेकेंड का यह वीडियो कैंसर पहाड़ी क्षेत्र का बताया जा रहा है, जो शहर का प्रमुख एंट्री पॉइंट है। वीडियो गुरुवार रात 11:42 बजे शूट किया गया और शुक्रवार सामने आया। इसमें ट्रक को रोककर खड़ा पुलिसकर्मी हाथ में नोट लिए नजर आ रहा है और चालक से बहस करता दिखता है। ट्रक के पीछे सवार युवक ने यह वीडियो चुपचाप शूट किया और वॉयस ओवर के जरिए पूरी घटना को बयान भी किया।
कम पैसे दिए तो भड़क गया पुलिसकर्मी
वीडियो में दिख रहा है कि पुलिसकर्मी चालक से कम रुपए मिलने पर नाराज होता है और उंगली दिखाकर धमकाता है। जब चालक उसे 500 रुपए दे देता है, तभी उसे जाने दिया जाता है। यह पूरा घटनाक्रम कैमरे में रिकॉर्ड हो गया।
पुलिसकर्मी को रुपए देते हुए ट्रक चालक
DIAL 100 पर तैनात जवानों पर शक
सोशल मीडिया पर वायरल जानकारी के मुताबिक, वीडियो में नजर आ रहे पुलिसकर्मी DIAL 100 (FRV-11) पर तैनात रामअवतार रावत और सत्यभान गुर्जर बताए जा रहे हैं। हालांकि, पुलिस ने अब तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
SSP ने 4 थानों की ली क्लास, जांच समिति गठित
वीडियो के सामने आने के बाद SSP धर्मवीर सिंह ने तुरंत पुरानी छावनी, जनकगंज, बहोड़ापुर और गिरवाई थाना प्रभारियों को तलब कर सख्त फटकार लगाई। यह सभी थाने शहर के एंट्री पॉइंट्स के अंतर्गत आते हैं, जहां से अक्सर वसूली की शिकायतें मिलती रही हैं।
SSP ने स्पष्ट किया कि इस तरह की घटनाएं बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। उन्होंने पूरे मामले की जांच के लिए एक समिति गठित की है।
Source link