मध्यप्रदेश
Flag hoisted on the top of Vasupujya Tarak Dham Temple | वासुपूज्य तारकधाम मंदिर के शिखर पर चढ़ाई ध्वजा: सत्तर भेदी पूजा के साथ जैन समाज के लोगों ने की आरती – Agar Malwa News

प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी जिला मुख्यालय के इंदौर-कोटा मार्ग स्थित वासुपूज्य तारकधाम जैन मंदिर में गुरुवार को ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यहां वासुपूज्य महिला मंडल ने संगीतमय सत्तर भेदी पूजा पढ़ाई। इसके बाद मंदिर के शिखर पर लाभार्थी विजय
.
इस अवसर पर ध्वजा रोहण के बाद जैन श्वेतांबर मूर्ति पूजन समाज जन ने ध्वजा की आरती की। इस अवसर पर बड़ी संख्या में जैन समाज के महिला-पुरुष और बच्चे मौजूद रहे। कार्यक्रम के समापन पर समाज जनों के लिए सामूहिक नवकारसी का आयोजन भी किया गया।
Source link