Divorced woman raped on pretext of marriage | शादी का झांसा देकर तलाकशुदा महिला से रेप: 2 साल तक करता रहा शारीरिक शोषण, आरोपी गिरफ्तार – Gwalior News

ग्वालियर के बहोड़ापुर थाने का फाइल फोटो
ग्वालियर में एक तलाकशुदा महिला को शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का मामला सामने आया है। शोषण और दुष्कर्म की शिकार पीड़िता ने पुलिस थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। पीड़िता के आवेदन में लिखा है कि परिचित युवक समीर उर्फ काले खान शादी का झांस
.
पुलिस महिला की मेडिकल जांच कराने के बाद आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गुरुवार रात हिरासत में ले लिया। बहोड़ापुर थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है। शुक्रवार सुबह उसे कोर्ट में पेश करेंगे।
यह है पूरा मामला
ग्वालियर के बहोड़ापुर थाना पुलिस से 23 वर्षीय महिला ने शिकायत की है कि उसका तलाक हो चुका है। साल 2023 के अगस्त महीने में उसकी दोस्ती समीर उर्फ काले खान, निवासी मेवाती मोहल्ला से हो गई थी। दोस्ती के बाद समीर ने उससे शादी करने का वादा किया और उसके साथ गलत काम किया। पिछले 2 साल से उसका शारीरिक शोषण कर रहा है। कई बार उसने समीर से शादी करने को कहा, तो वह उसे जल्दी शादी करने की बात कहकर टालता रहा। जब उसने शादी का दबाव बनाया तो आरोपी ने इनकार कर दिया।
Source link