Tiger seen in Barrukhar forest of Raisen | रायसेन के बर्रुखार जंगल में दिखा टाइगर: शादी में जाते वक्त किसान ने बनाया वीडियो, सड़क किनारे खड़ा था बाघ – Raisen News

रायसेन जिले के बर्रुखार के जंगल क्षेत्र में एक बार फिर बाघ की मौजूदगी दर्ज की गई है। गुरुवार को ग्राम सदालतपुर निवासी किसान अनीस पटेल ने शादी समारोह में जाते समय मुख्य सड़क किनारे खड़े बाघ का वीडियो अपने मोबाइल फोन में रिकॉर्ड किया।
.
वीडियो में साफ देखा जा सका है कि बाघ सड़क किनारे खड़ा है और आसपास कोई डर या हलचल महसूस नहीं कर रहा।
बर्रुखार और चिकलोद के वन क्षेत्र में पिछले कुछ महीनों से बाघों की लगातार गतिविधियां देखी जा रही हैं। मुख्य सड़क के आसपास इनकी चहलकदमी अब स्थानीय लोगों के लिए सामान्य दृश्य बनता जा रहा है, जिससे ग्रामीणों में भय का माहौल भी बना हुआ है।
दो बाघों का हो चुका है रेस्क्यू ऑपरेशन
कुछ ही दिन पहले भोजपुर मंदिर के समीप जंगल क्षेत्र से दो बाघों का सफल रेस्क्यू किया गया था। इस ऑपरेशन को वन विहार भोपाल और सतपुड़ा टाइगर रिजर्व की संयुक्त टीम ने अंजाम दिया था। इस दौरान एक बाघ को पिंजरे में पकड़कर, जबकि दूसरे को ट्रैंक्विलाइजर से बेहोश कर कब्जे में लिया गया। इसके बाद दोनों बाघों को सतपुड़ा टाइगर रिजर्व स्थानांतरित किया गया है।
Source link