मध्यप्रदेश

फर्जी आधार कार्ड बनाकर बेचने पहुंचा, अनुबंध करते समय अनुयायियों ने दबोचा | Came to sell fake Aadhaar card, followers caught while making contract

राजगढ़ (भोपाल)एक घंटा पहले

राजगढ़ जिले में फर्जी आधार कार्ड बनाकर जमीन का सौदा करने का मामला सामने आया है। इसकी भनक लगते ही अनुयायियों राजगढ़ न्यायालय में अनुबंध कराते वक्त पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया। दरअसल, राजगढ़ में ब्यावरा हाइवे के पास राम रहीम की डेरा सच्चा सौदा की 22 बीघा जमीन है। जिसकी रजिस्ट्री ट्रस्ट के अनुयायी ओमप्रकाश बरेठा के नाम पर थी। यह जानकारी राजेन्द्र सिंह को थी। राजेन्द्र ने ओमप्रकाश के नाम का फर्जी आधार कार्ड बनवाया और उस पर अपना फोटो लगाकर इसका सौदा 9 लाख रुपए बीघा में कर दिया। सौदे की पहली किश्त लेने कोर्ट पहुंचे राजेंद्र को कोटा राजस्थान से आए 10 अनुयायियों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।

फर्जी आधार कार्ड बनाकर किया जमीन का सौदा

राजगढ़ और ब्यावरा के बीच हरियाणा के राम रहीम के धार्मिक संगठन डेरा सच्चा सौदा की 22 बीघा बेशकीमती जमीन है। इस जमीन की रजिस्ट्री ट्रस्ट ने अनुयायी ओमप्रकाश बरेठा के नाम पर कराई थी। जिसकी जानकारी राजेन्द्र सिंह को थी। राजेंद्र ने ओमप्रकाश के नाम का फर्जी आधारकार्ड बनाकर खुद का फोटो लगा लिया और फर्जी भूधारक बनकर राजगढ़ जिले के दूधी गांव के रहने वाले राकेशकुमार कंजर से 9 लाख रुपए बीघा में सौदा कर दिया। जमीन के अनुबंध की पहली किश्त 10 लाख रुपए लेने आरोपी राजेन्द्र फर्जी आधारकार्ड लेकर राजगढ़ कोर्ट में पहुंचा था। जिसे कोटा राजस्थान से आए 10 अनुयायियों ने न्यायालय परिसर में अनुबंध करवाते समय दबोच लिया और कोतवाली ले गए। जहां थाना प्रभारी को पूरा घटनाक्रम बताया। पुलिस ने डेरा सच्चा सौदा के अनुयायियों की शिकायत पर आरोपी राजेंद्र को हिरासत में लिया और मामले की जांच शुरू कर दी।

एग्रीमेंट और 10 लाख दिए

डेरा सच्चा सौदा की जमीन खरीदने वाले दूधी गांव राकेश ने बताया की राजेन्द्र सिंह नाम का एक व्यक्ति मुझे फर्जी ओम प्रकाश बरेठा बनकर जमीन बेच रहा था, जिसको लेकर एग्रीमेंट के आधार पर मैने उसे 10 लाख रुपए भी दे दिए थे। अभी हमारा एग्रीमेंट इसके पास ही रखा है लेकिन यह दे नहीं रहा।

नोटरी करवाने के दौरान दबोचा

डेरे के अनुयाई अजय सिंह सौलंकी ने बताया कि 22 बीघा जमीन है, जो यहां लोकल के राजेंद्र को बेची गई है। इन्होंने 9 लाख रुपए बीघा में जमीन का सौदा किया था। इनके साथ यहा का एक रवि नाम का दलाल है। हमें कल पता चला कि यह हमारी जमीन को बेचने वाले हैं। जिसको लेकर हम करीब 10 लोग डेरा सच्चा सौदा की तरफ से राजगढ़ पहुंचे थे। डेरा सच्चा सौदा के जो हमारे यहां के सेवादार हैं उनसे खरीदने वाले ने बातचीत की थी कि आप की जमीन कोई हमे बेच रहा है। जिसको लेकर हमारे सेवादार ने हमको सूचना दी थी। कि आप जमीन बिक रही है आप आ जाओ जिसके बाद हम यहां पर आ गए, और इनको हमने आज कोर्ट परिसर से पकड़ लिया ये यह पर नोटरी करवाने आए थे।

खबरें और भी हैं…

Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!