मध्यप्रदेश

15 thousand fine imposed on farmers who burn stubble in Guna | गुना में नरवाई जलाने वाले किसानों पर 15 हजार जुर्माना: आरोन इलाके के तीन गांवों में हुई कार्रवाई; तहसीलदार ने निरीक्षण कर खेत किए थे चिन्हित – Guna News


तहसीलदार रुचि अग्रवाल ने खुद मौके पर पहुंचकर खेतों को चिन्हित किया था।

जिले के आरोन इलाके में नरवाई जलाने वाले किसानों पर कार्रवाई की गई है। SDM ने कार्रवाई करते हुए 6 किसानों पर 15 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है। तहसीलदार ने खुद क्षेत्र का भ्रमण कर इनको चिन्हित किया था।

.

बता दें कि कलेक्टर किशोर कुमार द्वारा नरवाई जलाने की घटनाओं पर नियंत्रण के लिए दिशा-निर्देश जारी किए थे। इन्हीं निर्देशों पर जिले में कार्रवाई शुरू कर दी गई है। आदेशों के अंतर्गत नरवाई में आग लगाने वालों पर 2500 से 15000 तक का जुर्माना किया जा रहा है।

इसी क्रम में SDM आरोन मंजुषा खत्री ने आरोन क्षेत्र में नरवाई जलाने के अलग अलग मामलों में जुर्माना करने की पहली कार्यवाही की है। आरोन क्षेत्र के ग्राम कुसमान, पिपरिया जागीर और रामपुर में नरवाई जलाने के कुल 6 प्रकरणों में कार्रवाई करते हुए 15 हजार का जुर्माना लगाया है।

एसडीएम मंजूषा खत्री ने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि वे नरवाई न जलाएं और वैकल्पिक समाधान अपनाएं, ताकि पर्यावरण और कृषि दोनों की रक्षा की जा सके। जिला प्रशासन द्वारा स्पष्ट किया है कि भविष्य में भी ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। कार्यवाही के दौरान तहसीलदार रुचि अग्रवाल और कृषि विभाग से शिव सिंह किरार उपस्थित रहे।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!