KGPL में पं. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने थामा बल्ला, किया खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन…

छतरपुर। छतरपुर के सागर रोड पर कांग्रेस विधायक आलोक चतुर्वेदी पज्जन भैया के द्वारा आयोजित किए जा रहे खेलग्राम प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट के अंतर्गत खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित करने के लिए विगत शाम अंतर्राष्ट्रीय कथाव्यास और जाने-माने संत बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री यहां पहुंचे। इस अवसर पर उन्होंने आयोजकों के द्वारा युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए किए जा रहे इस खेल आयोजन की सराहना की साथ ही खिलाडिय़ों को भी क्रिकेट के माध्यम से जीवन की प्रेरक सीख दी। मंच से खिलाडिय़ों को संबोधित करते हुए बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर ने कहा कि क्रिकेट का खेल हमारे जीवन की तरह है। इसमें जीवन का सार देखने को मिलता है। बस देखने की दृष्टि होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आपकी ओर फेंकी गई हर गेंद जीवन के संकटों की तरह होती है अगर आपके हाथ में बालाजी की कृपा रूपी बल्ला मौजूद है तो आप इन संकटों को बाउण्ड्री के बाहर फेंक सकते हैं। अन्यथा संकटों में फंस सकते हैं। उन्होंने कहा कि मैदान पर मौजूद अंपायर काल होता है जिसकी नजर सदैव हमारे ऊपर होती है। इसी तरह विकेट कीपर हमारे कर्मों का लेखा-जोखा रखता है। हमारी जरा सी गलती पर वह हमें आउट कर सकता है। इस टूर्नामेंट के माध्यम से खिलाडिय़ों को जो अवसर मिला है उससे वे आगे बढ़ेंगे। उन्होंने आयोजक पज्जन चतुर्वेदी के आग्रह पर खिलाडिय़ों के लिए एक बल्ले और गेंद पर हस्ताक्षर करते हुए उन्हें उपहार स्वरूप भेंट किया। आयोजन के दौरान बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर के साथ आए जर्मनी के एक भक्त ने भी खिलाडिय़ों के सामने जयश्री राम के नारे लगाए। कार्यक्रम में छतरपुर विधायक आलोक चतुर्वेदी ने स्वागत भाषण देते हुए बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर का शॉल श्रीफल से सम्मान किया।