मध्यप्रदेश

Mock drills on chemical industrial disaster conducted in 10 districts | भोपाल सहित 10 जिलों में आज मॉक ड्रिल: आपदा से निपटने की तैयारी परखेंगे विशेषज्ञ; लोगों से अफवाहों से बचने की अपील – Bhopal News

रासायनिक औद्योगिक आपदा पर आधारित अभ्यास सेंट्रल पावर रिसर्च इंस्टीट्यूट के सामने आयोजित होगा।

भोपाल में आपदा प्रबंधन की तैयारियों को परखने और आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से आज (17 अप्रैल) भोपाल सहित प्रदेश के 10 जिलों में रासायनिक औद्योगिक आपदा पर मॉक अभ्यास आयोजित किया जाएगा। यह अभ्यास सुबह 9:30 बजे शुरू होकर दोपहर 1:30 बजे तक चलेगा।

.

यह मॉक ड्रिल राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए), राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एसडीएमए) एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित की जा रही है। इसका आयोजन सेंट्रल पावर रिसर्च इंस्टीट्यूट के सामने किया जाएगा।

डिप्टी कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी लाखन सिंह चौधरी ने बताया कि, यह मॉक अभ्यास सिर्फ एक प्रशिक्षण प्रक्रिया है। जिसे आपदा के समय त्वरित प्रतिक्रिया और बचाव कार्यों की तैयारी को परखने के लिए किया जा रहा है।जिला प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे घबराएं नहीं, क्योंकि यह केवल एक मॉक अभ्यास है, कोई वास्तविक आपदा नहीं।

नागरिकों से अपील, वे घबराएं नहीं

  • अभ्यास के दौरान शांति बनाए रखें।
  • किसी भी तरह की अफवाहों से दूर रहें।
  • प्रशासनिक निर्देशों का पालन करें।
  • यदि कोई असुविधा हो तो निकटतम प्रशासनिक अधिकारी को तुरंत सूचित करें।
  • दूसरों को भी सही जानकारी प्रदान करें।

Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!