Protest against the arrest of a youth from the Collectorate | कलेक्ट्रेट से युवक की गिरफ्तारी का विरोध: विधायक के हस्तक्षेप पर रिहा, थाना प्रभारी पर अभद्रता का आरोप – Mauganj News

मऊगंज में नईगढ़ी थाना पुलिस द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर से मिथिलेश त्रिपाठी को हिरासत में लिए जाने का मामला सामने आया है। थाना प्रभारी जगदीश सिंह ठाकुर अपनी टीम के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे और युवक को थाने ले गए।
.
घटना की सूचना पर मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल रीवा से तत्काल मौके पर पहुंचे। उन्होंने पुलिस की इस कार्रवाई का विरोध किया।
एसपी दिलीप सोनी के अनुसार युवक के विरुद्ध नईगढ़ी थाने में दर्ज एक मामले में पूछताछ के लिए उन्हें बुलाया गया था। युवक ने पुलिस पर अभद्र व्यवहार का आरोप लगाया है। एसपी ने शिकायत की जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
मिथिलेश त्रिपाठी ने आरोप लगाया कि पुलिस ने उनके साथ अभद्रता की और गाली-गलौज की। उन्होंने कहा कि विधायक को फोन करने पर उनके लिए भी अपशब्दों का प्रयोग किया गया। त्रिपाठी के अनुसार शराब तस्कर के इशारे पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है। विधायक पटेल ने बताया कि एसपी को भी इस कार्रवाई की जानकारी नहीं थी। उन्होंने एसपी और कलेक्टर से मिलकर मामले की जांच का आश्वासन लिया है।
Source link