Wife threatens to put me in the blue drum | पत्नी नीले ड्रम में डालने की धमकी देती है: रीवा में पति ने एसपी से लगाई गुहार, बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंतित – Rewa News

रीवा के बसेड़ा गांव के एक युवक ने पत्नी से जान का खतरा बताते हुए एसपी से मदद की गुहार लगाई है। पीड़ित पति का आरोप है कि उसकी पत्नी मेरठ कांड की तर्ज पर उसे मारकर ड्रम में ठिकाने लगाने की धमकी देती है। पीड़ित ने बुधवार शाम को शिकायत की है।
.
‘ड्रम की ओर इशारा कर कहती है- तेरा भी वही हाल करूंगी’
पीड़ित हीरालाल साकेत ने जनसुनवाई के दौरान बताया कि उसकी शादी वर्ष 2015 में हुई थी और उसके तीन बच्चे हैं। लेकिन शादी के कुछ वर्षों बाद से ही पत्नी का व्यवहार अजीब हो गया। हीरालाल का आरोप है कि उसकी पत्नी अक्सर देर रात मोबाइल पर बात करती है, पूछने पर उल्टा विवाद करती है। बात बिगड़ने पर वह ड्रम की ओर इशारा करते हुए धमकी देती है कि “तेरा भी वही हाल करूंगी”।
बच्चों की सुरक्षा को लेकर डरा हुआ है पति
हीरालाल ने कहा कि उसकी पत्नी बिना बताए मायके आती-जाती है और कई बार बच्चों को भी छोड़ जाती है। वह मानसिक रूप से परेशान है और उसे बच्चों की सुरक्षा को लेकर डर सताता रहता है।
पुलिस ने शुरू की जांच, पत्नी को बुलाया
एएसपी आरती सिंह ने बताया कि पीड़ित ने जनसुनवाई में लिखित आवेदन देकर पत्नी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने हीरालाल के बयान दर्ज कर लिए हैं और मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस द्वारा पत्नी को पूछताछ के लिए बुलाया गया है, हालांकि अभी तक उसकी ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।
Source link