Bike Collided With A Pile Of Asphalt Gravel On Nh 44: 1 Youth Dead, 2 Seriously Injured – Madhya Pradesh News

सागर जिले में नेशनल हाईवे 44 पर मंगलवार को दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक युवक की मौत हो गई, वहीं दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना मालथोन थाना क्षेत्र के डबडेरा फाटक के पास हुई, जहां तेज रफ्तार से आ रही एक बाइक सड़क पर पड़े डामर और गिट्टी के ढेर से टकरा गई। इस हादसे की वजह नेशनल हाईवे की मरम्मत कार्य कर रही कंपनी IRB इंफ्रा की कथित लापरवाही बताई जा रही है, जिसने मरम्मत के बाद निकले गिट्टी डामर के ढेर को सड़क पर ही छोड़ दिया था।
ये भी पढ़ें- बेटे के सामने वृद्ध पिता को बस ने रौंदा, लगुन में जाने सड़क किनारे खड़े होकर कर रहे थे इंतजार
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तेज गति से आ रही बाइक अनियंत्रित होकर गिट्टी डामर के ढेर पर चढ़ गई, जिससे बाइक सवार 10 फीट ऊपर हवा में उछलते हुए नीचे गिर पड़े। नीचे गिरने पर टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक पूरी तरह से टुकड़े-टुकड़े हो गई। इस हादसे में बाइक पर सवार रोंडा निवासी तीन युवक विजय अहिरवार, सौरभ अहिरवार और लकी पटेल गंभीर रूप से घायल हो गए थे जिनमें से लकी पटेल की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय राहगीरों ने घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र भेजा, जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। डॉक्टरों के अनुसार दोनों युवकों को गंभीर चोटें आई हैं और उनका इलाज जारी है। जबकि एक की मौत हो गई है।
ये भी पढ़ें- बस खड़ी कर घर लौट रहे चालक की बाइक दूसरी बाइक से टकराई, मौत, दूसरा बाइक सवार घायल
बरोदिया कलां निवासी राकेश भौंडेले ने बताया कि आईआरबी कंपनी द्वारा मरम्मत कार्य के बाद निकले डामर और गिट्टी के ढेर को लापरवाहीपूर्वक सड़क पर छोड़ दिया गया, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ। लोगों में कंपनी के प्रति भारी आक्रोश है और उन्होंने प्रशासन से इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की है। मालथोन एसडीएम मुनव्वर खान का कहना है कि नेशनल हाइवे पर लगातार दुर्घटनाएं किस वजह से हो रही हैं। किसकी लापरवाही है, बात करता हूं। कार्रवाई की जाएगी।
सड़क हादसा
Source link