कुत्ते-बिल्ली भी रेल में अब कर सकेंगे आसानी से सफर, IRCTC शुरू करने जा रही यह सुविधा

नई दिल्ली. भारतीय रेलवे पशु प्रेमियों (Animal Lovers) के लिए अच्छी खबर लेकर आई है. रेल मंत्रालय अब कुत्ते-बिल्ली (Dog-Cat) की ऑनलाइन टिकट बुकिंग (Online Ticket Booking) सुविधा शुरू करने का प्रस्ताव तैयार किया है. इससे रेल यात्री अपने पालतू पशुओं को ट्रेन (Train) में ले जाने की सहूलियत होगी. रेल मंत्रालय की मानें तो कुत्ते-बिल्ली की टिकट बुकिंग का अधिकार टीटीई को भी देने का विचार किया जा रहा है. अब पशु प्रेमी कुत्ते-बिल्ली को एसी-1 श्रेणी में भी टिकट बुक करवा सकते हैं. अभी तक यात्रियों को अपने पालतू कुत्तों या बिल्लियों को द्वितीय श्रेणी के सामान और ब्रेक वैन में डॉग बॉक्स में ले जाने की अनुमति थी.
बता दें कि अभी तक पशु प्रेमी अपने पालतू पशु को ट्रेन में ले जाने के लिए प्लेटफॉर्म के पार्सल बुकिंग काउंटर पर टिकट बुक करानी होती है. इससे यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है. इसको ध्यान में रख कर अब रेल मंत्रालय कुत्ते-बिल्ली की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सुविधा शुरू करने पर विचार किया जा रहा है. इसके लिए आईआरसीटीसी की सॉफ्टवेयर में बदलाव किया जा रहा है, जिससे पशुओं के ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा शुरू हो सके.
रेलवे ने यात्रियों के लिए अपने पालतू जानवरों के साथ यात्रा करना सुविधाजनक बना दिया है.
कुत्ते-बिल्लियों के लिए भी ट्रेन में अब ऑनलाइन टिकट
हाल ही में रेलवे ने वैधानिक निकाय द्वारा उल्लिखित नियमों का पालन करने पर यात्रियों के लिए अपने पालतू जानवरों के साथ यात्रा करने को सुविधाजनक बना दिया है. हाथियों से लेकर घोड़ों, कुत्तों, पक्षियों तक सभी आकार के जानवरों के लिए नियमों की घोषणा की है. पालतू जानवर जैसे कुत्ते और बिल्लियां अपने मालिकों के साथ उनकी यात्रा पर जा सकते हैं. यदि आप अपने पालतू जानवरों को अपने साथ भारतीय रेलवे की यात्रा पर ले जाने की योजना बना रहे हैं तो आपको रेलवे के कुछ नियमों का पालन करने की आवश्यकता है.
ये भी पढ़ें: बेमौसम बारिश ने बढ़ाई किसानों की परेशानी, अब इन फसलों के खराब होने का भय, करें ये जरूरी उपाय
बता दें कि पहले यात्रियों को अपने साथ पालतू जानवरों को ले जाने के लिए उन्हें एसी प्रथम श्रेणी और प्रथम श्रेणी के डिब्बों में ही दो या चार बर्थ वाले पूरे कूपे को बुक करना होता था. इसके लिए शुल्क भी ज्यादा था. अगर पालतू जानवर बुक नहीं पाया जाता तो भारी जुर्माना लगाने का प्रावधान था. टिकट के दाम से छह गुना के बराबर उससे टीटीई वसूल करता था. साथ ही अभी तक यात्रियों को एसी टू-टियर, एसी थ्री-टियर, एसी चेयर कार, स्लीपर क्लास और द्वितीय श्रेणी के डिब्बों में पालतू जानवर ले जाने की अनुमति नहीं थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Cats, Dog Lover, Indian Railway news, Irctc
FIRST PUBLISHED : May 02, 2023, 21:15 IST
Source link