होने वाले दामाद के साथ भाग चुकी सास पकड़ी गई, पुलिस ने दोनों को यूं धर दबोचा

सास और दामाद की तस्वीर
उत्तर प्रदेश: बीते दिनों अलीगढ़ के मडराक थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया था। एक महिला अपनी बेटी की शादी से 10 दिन पहले होने वाले दामाद के साथ फरार हो गई थी। पुलिस तक मामला पहुंचने के बाद दोनों की तलाश की जा रही थी। दोनों का मोबाइल ऑफ होने से उनके बारे में पता नहीं चल पा रहा था। इस बीच, मंगलवार को दामाद ने फोन ऑन किया तो पुलिस को उनकी लोकेशन का पता चला। पुलिस ने घेराबंदी कर बुधवार को दोनों को नेपाल बॉर्डर से गिरफ्तार कर लिया। संयोग देखिए कि आज के दिन बेटी की शादी की तारीख तय हुई थी और आज ही दोनों को गिरफ्तार किया गया। दोनों 6 अप्रैल को फरार हुए थे।
इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया था। बेटी की मां ने दामाद को अपने प्रेमजाल में फंसा लिया था और दोनों मिलकर लाखों की नकदी और कीमती जेवरात लेकर फरार हो गए थे। परिजनों ने मडराक थाने में तहरीर दी थी।
सास से खूब बातें करता था दामाद
दरअसल, अलीगढ़ के मडराक क्षेत्र के गांव मनोहरपुर कायस्थ के रहने वाले जितेंद्र कुमार बाहर रहकर काम करते हैं। जितेंद्र ने अपनी बेटी शिवानी की शादी छर्रा क्षेत्र के रहने वाले राहुल के साथ तय की थी। शादी 16 अप्रैल को होनी थी और 2 तारीख को परिवार ने पीली चिट्ठी भी भेज दी थी। उधर, शादी जब से तय हुई तब से होने वाला दामाद राहुल अपनी सास अपना देवी से फोन पर घंटों बातें किया करता था। इस बात की भनक परिवार वालों को लगी। परिवार वालों ने कई बार अपना देवी को टोका भी था, लेकिन वो अपने होने वाले दामाद राहुल से बातचीत जारी रखी।
कैश और ज्वेलरी लेकर हुई थी फरार
परिवार के लोग शादी की तैयारी में व्यस्त हो गए। घर में शादी के लिए जितेंद्र ने ज्वेलरी और कैश अलमारी के लॉकर रखा हुआ था। 6 तारीख को अपना देवी घर का पूरा कैश और ज्वेलरी लेकर फरार हुई, जिसमें करीब 2.5 लाख रुपये एवं 5 लाख की ज्वेलरी थी। परिवार को जब इस घटना के बारे में मालूम चला तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। उन्होंने दोनों को ढूंढने की कोशिश की, लेकिन कहीं मिले नहीं और फोन पर कह दिया था कि अब वह वापस नहीं आएंगे।
ये भी पढ़ें-
अखिलेश यादव को NSG सुरक्षा देने की मांग, सपा ने अमित शाह को लिखी चिट्ठी
“UP का डबल इंजन एक दूसरे के पक्ष में नहीं, टकरा रहे”, अखिलेश यादव ने कसा तंज