Miscreants ran a bulldozer on a public toilet in Khilchipur, VIDEO | खिलचीपुर में सार्वजनिक शौचालय पर बदमाशों ने चलाया बुलडोजर, VIDEO: 3 घंटे तक चली तोड़फोड़, गेट और सामान चोरी; पार्षदों की इंजीनियर से हुई नोकझोंक – rajgarh (MP) News

बस स्टैंड के पास आधी रात को हुई वारदात, CCTV में कैद हुई पूरी घटना।
खिलचीपुर बस स्टैंड के पास स्थित सार्वजनिक शौचालय को मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात अज्ञात बदमाशों ने जेसीबी से तोड़ दिया। घटना रात साढ़े 3 बजे से सुबह साढ़े 6 बजे के बीच की है। शौचालय से लोहे का गेट और अन्य सामान भी चोरी हो गया। पूरी घटना सीसीटीवी मे
.
सीसीटीवी फुटेज से पता चला है कि रात साढ़े 3 बजे एक जेसीबी मशीन बस स्टैंड की तरफ से आई। मशीन पहले चौधरी इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान के सामने रुकी। चालक नीचे उतरा और पेट्रोल पंप से पानी लेने के बहाने मौका देखा। फिर जेसीबी को खांडी बावड़ी जाने वाले रास्ते से शौचालय के पीछे ले गया।
शौचालय में लगा सामान गायब जेसीबी मशीन तीन घंटे तक शौचालय को तोड़ती रही। सुबह साढ़े 6 बजे वो उसी रास्ते से बस स्टैंड की तरफ लौट गई। घटना के बाद मौके से लोहे का चैनल गेट और शौचालय में लगा सामान गायब था।
जेसीबी मशीन तीन घंटे तक शौचालय को तोड़ती रही।
पार्षदों की इंजीनियर से हुई नोकझोंक घटना की जानकारी मिलते ही पार्षद राकेश जायसवाल, संदीप शर्मा और ललित वर्मा मौके का निरीक्षण किया। उन्होंने नगर परिषद जाकर घटना को लेकर इंजीनियर से इस संबंध में जवाब मांगा। जब इंजीनियर ने कहा कि उन्हें इस तोड़फोड़ की कोई जानकारी नहीं है, तो पार्षद जायसवाल भड़क उठे।
‘आज शौचालय गया है, कल पूरा नगर गायब हो जाएगा’ उन्होंने नाराजगी जताते हुए कहा की, कोई आकर नगर परिषद की संपत्ति को रातों-रात तोड़ जाए और जिम्मेदार अधिकारियों को जानकारी तक न हो, ये बेहद शर्मनाक है। पार्षद जायसवाल ने आगे कहा आज शौचालय गया है, ऐसे तो कल पूरा नगर गायब हो जाएगा। ये गंभीर मामला है, दोषियों पर तत्काल FIR होनी चाहिए।

नगर परिषद उपाध्यक्ष बोलीं- शौचालय गरीब वर्ग के लोगों की आवश्यकता के लिए था।
मशीन जब्त कर कार्रवाई की मांग पार्षद संदीप शर्मा और ललित वर्मा ने भी कहा कि CCTV में जेसीबी स्पष्ट नजर आ रही है, इसलिए मशीन को जब्त किया जाए, चालक की पहचान कर उस पर कानूनी कार्रवाई की जाए।
नप उपाध्यक्ष बोलीं- ये जनहित पर हमला है इसके बाद परिषद इंजीनियर और दरोगा पूनम साहू ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा तैयार किया। नगर परिषद उपाध्यक्ष शीतल बंटी शर्मा ने की कार्रवाई की मांग की। उपाध्यक्ष ने कहा कि ये शौचालय गरीब वर्ग के लोगों की आवश्यकता के लिए था। इसका इस तरह तोड़ा जाना सिर्फ सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान नहीं बल्कि जनहित पर हमला है। उपाध्यक्ष शीतल बंटी शर्मा ने बताया की उन्होंने इस मामले में सीएमओ को प्राथमिकी दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही कलेक्टर से दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

घटना की जानकारी मिलते ही पार्षदों की इंजीनियर से हुई नोकझोंक।
स्थानीय बोले- ये साजिश लगती है खिलचीपुर में इस घटना के बाद नागरिकों में भी भारी आक्रोश है। चर्चा है कि ये तोड़फोड़ किसी निजी स्वार्थ या जमीन खाली करवाने की योजना के तहत की गई हो सकती है। कुछ लोग इसे सुनियोजित साजिश मान रहे हैं, क्योंकि जेसीबी मशीन का यूं बिना अनुमति सार्वजनिक संपत्ति को तोड़ना आसान नहीं।

इसके बाद परिषद इंजीनियर और दरोगा पूनम साहू ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा तैयार किया।
Source link