VHP-Bajrang Dal protest against attack on procession | जुलूस पर हमले को लेकर विहिप-बजरंग दल का विरोध: विदिशा में ADM को सौंपा ज्ञापन, आरोपियों के पीएफआई संबंधों की जांच की मांग – Vidisha News

गुना जिले में हनुमान जयंती के जुलूस पर हुए हमले के विरोध में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को विदिशा में प्रदर्शन किया और एडीएम अनिल डामोर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में जुलूस पर हुए हमले को सुनियोजित
.
मस्जिद से नारेबाजी और पथराव शुरू करने का आरोप
विहिप पदाधिकारियों ने ज्ञापन में कहा कि गुना में हनुमान जयंती के दौरान निकले धार्मिक जुलूस पर जानबूझकर हमला किया गया। उनके अनुसार, मस्जिद में पहले से मौजूद लोगों ने जुलूस को देखते ही नारेबाजी शुरू कर दी और हनुमान वेशधारी एक युवक के साथ मारपीट की गई। इसके बाद मस्जिद और आसपास के घरों से पथराव किया गया, जिसमें कई हिंदू युवक घायल हो गए।
ज्ञापन में कर्जलगंज, जीनयर, हड्डी भील, और कैट की मस्जिद क्षेत्र को विशेष रूप से समस्याग्रस्त बताते हुए वहां की गतिविधियों पर कड़ी निगरानी की मांग की गई है। उन्होंने आरोपियों के पीएफआई और सिमी से संबंधों की जांच की मांग की है।
झूठी FIR और अवैध निर्माणों पर कार्रवाई की मांग
संगठनों ने यह भी आरोप लगाया कि हिंदू समाज पर झूठी एफआईआर दर्ज की गई हैं। उन्होंने मांग की कि इन एफआईआर की निष्पक्ष जांच हो और दोषियों को तुरंत बरी किया जाए। साथ ही हमले में शामिल लोगों के अवैध निर्माणों को ध्वस्त करने की भी मांग ज्ञापन में शामिल की गई।
कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी
विहिप और बजरंग दल ने स्पष्ट किया कि यदि जल्द ही इस मामले में सख्त कार्रवाई नहीं की गई तो वे प्रदेशव्यापी उग्र आंदोलन शुरू करेंगे। उनका कहना है कि यह घटना केवल वर्तमान नहीं, बल्कि भविष्य के लिए भी गंभीर खतरे का संकेत है, जिसे सरकार को गंभीरता से लेना चाहिए।
Source link